Coronavirus: ऑक्सीजन-दवाओं की कमी पर SC का केंद्र को नोटिस, कल होगी सुनवाई
मीटिंग में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि विभिन्न राज्यों के बीच तालमेल बिठाया जा रहा है। समीक्षा के बाद पीएम ने ऑक्सीजन के प्रोडक्शन को बढ़ाकर सभी राज्यों तक सुचारू रूप से पहुंचाने तक की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को भी ऑक्सीजन की जमाखोरी रोकने की आवश्यकता है ताकि सही व्यक्ति तक ऑक्सीजन की सप्लाई हो सके।सिसोदिया ने वीडियो जारी कर केन्द्र सरकार से मांगी मदद, दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दिए तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के निर्देश
ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए गृह मंत्रालय ने जारी किए नए आदेश, इंडस्ट्रीज पर लगाई रोकदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय ने अगले आदेश तक इंडस्ट्रीज को औद्योगिक ऑक्सीजन की सप्लाई किए जाने पर रोक लगा दी है। हालांकि कुछ इंडस्ट्रीज को सशर्त छूट दी गई है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मेडिकल ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आनी चाहिए।