आपके अनुभव, आपके ज्ञान का सदन को और देश को लाभ देने के लिए और आपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान के लिए आपके योगदान दिया उसके लिए आपका शुक्रिया।
लालकिला बवाल का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद का जिक्र करते वक्त पीएम मोदी भावुक हो गए। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी जी के बाद जो भी इस पद को संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कत पड़ेगी। क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे, लेकिन देश और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे।
पीएम ने कहा कि मैं अपने अनुभवों और स्थितियों के आधार पर गुलाम नबी आजाद जी का सम्मान करता हूं। मुझे यकीन है कि उनकी दया, शांति और राष्ट्र के लिए प्रदर्शन करने का अभियान उन्हें हमेशा चलता रहेगा।
शिवसेना का अमित शाह पर तीखा हमला, बोला- आपसे तो कोंकण के भूत भी नहीं डरते आजाद के आंसू रुक नहीं रहे थेप्रधानमंत्री ने कहा कि गुलाम नबी जब सीएम थे, तो मैं भी एक राज्य का मुख्यमंत्री था। इस दौरान हमारे बीच गहरी निकटता रही। एक बार गुजरात के कुछ यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, 8 लोग उसमें मारे गए। सबसे पहले गुलाम नबी जी का मुझे फोन आया। उनके आंसू रुक नहीं रहे थे।