Puducherry: सीएम नारायणसामी के इस्तीफे के साथ ही ‘कांग्रेस मुक्त’ हुआ दक्षिण भारत, अब सिर्फ इन राज्यों में बची है सरकार” पीएम मोदी के अनुसार हुगली से निकला संदेश कोलकाता से दिल्ली तक जा रहा है। पश्चिम बंगाल पर तोहफों की बारिश कर पीएम ने कहा कि आज इस वीरधरा से पश्चिम बंगाल अपने तेज विकास और संकल्प को साबित करने को लेकर एक बड़ा कदम उठा रहा है।
पीएम मोदी के अनुसार इस बार गैस कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था। आज रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले अहम काम शुरू होने जैसे कई काम हो रहे हैं।
पीएम मोदी के अनुसार दुनिया में कई देश गरीबी से बाहर आए, गरीबी मिटाने में सफल हुए या विकसित देश बने। ऐसे सभी देशों में एक काम बहुत आम है। इन देशों में अपने देश में सही समय पर बड़ी संख्या में इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया।’