497 दिनों के बाद पीएम मोदी विदेश यात्रा करेंगे। 26 मार्च को उनकी ये यात्रा पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के लिए होगी। वह 26-27 मार्च को बांग्लादेश का दौरा करेंगे।
बीजेपी में शामिल होते ही इस नेता ने मंच पर उठक-बैठक लगाई, जानिए क्या बताई पीछे की वजह 1979 दिन में किए 96 देशों के दौरे
कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है। दरअसल मोदी 497 दिनों बाद विदेश यात्रा पर जाएंगे। इससे पहले नवंबर 2019 में प्रधानमंत्री ब्राजील के दौरे पर गए थे। 15 जून 2014 से नवंबर 2019 के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 1979 दिनों में 96 देशों के दौरे किए हैं।
इन चार वजहों से खास है दौरा
पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा चार बड़ी वजहों से खास है। पहली – बांग्लादेश के स्वतंत्र होने की 50वीं वर्षगांठ का समारोह है। दूसरी – बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान का जन्म शताब्दी वर्ष है
तीसरी – भारत-बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक रिश्तों का ये 50वां वर्ष है। चौथी – पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले इस दौरे के जरिए पीएम मोदी बंगाल के मुस्लिम वोटरों को भी बड़ा संदेश देना चाहते हैं।
आपको बता दें कि भारत की नेबरहुड फर्स्ट और एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत भारत-बांग्लादेश रिश्ते और मजबूत हुए हैं। कोरोना काल में बांग्लादेश को भारत अब तक 90 लाख कोरोना वैक्सीन डोज मुहैया करवा कर अपना वादा पूरा किया था।
भारत से किसी अन्य देश को वैक्सीन की सप्लाई की ये सबसे बड़ी खेप थी।
पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे में वहां की राजधानी ढाका और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के बीच यात्री ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई जा सकती है।
शम्मू कपूर के इस गाने पर जमकर थिरके ये दिग्गज नेता, जानिए क्या था मौका इससे पहले दिसंबर 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश के चिलाहाटी के बीच 55 साल बाद रेल लिंक को हरी झंडी दिखायी थी।
आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में शेख हसीना के साथ वर्चुअल समिट में ही पीएम मोदी ने अपने बांग्लादेश दौरे की घोषणा की थी।