पढ़ें-
Bihar Election 2020 : बड़ी पार्टियों ने जिन्हें नहीं दी तवज्जो, अब वही नेता बिगाड़ेंगे सियासी खेल पीएम की संपत्ति में 26.26 का प्रतिशत का इजाफा दरअसल, विगत 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी संपत्तियों का विवरण दिया है, जो कि 30 जून तक की है। इसके तहत 15 महीने में पीएम की संपत्ति 1,39,10,260 रुपये से बढ़कर 1,75,63,618 रुपए पहुंच गई है। यानी पीएम की संपत्ति कुल 36.53 का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी संपत्ति में यह वृद्धि उनकी सैलरी में बचत के रूप में दिखाई गई है। वहीं, प्रधानमंत्री के अचल संपत्ति में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने गुजरात के गांधीनगर में घर के साथ-साथ 1.1 करोड़ रुपए के प्लॉट होने की बात बताई है। इसके तहत पीएम पूरे परिवार के साथ इस घर के एक हिस्सा के मालिक हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम बुनियादी ढांचा बॉंड, एनएसी और जीवन बीमा के तहत अपने पैसों की बचत कर रहे हैं। वहीं, देनदारियों और परिसंपत्तियों की घोषणा से स्पष्ट है कि पीएम ने NSC में ज्यादा निवेश किया है और बीम प्रीमियम कम हुआ है। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि 30 जून, 2020 तक प्रधानमंत्री के बचत खाते में 3.38 रुपए थे। वहीं, जून के अंत में 31,450 रुपए नकद उन्होंने अपने पास ही रखे हैं। गौरतलब है कि कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री के सैलरी में भी 30 प्रतिशत की कटौती की गई है।
पढ़ें-
मुंबई पर दोहरी मार, कोरोना के बीच भारी बारिश का कहर, रेड अलर्ट जारी पीएम के पास न तो कोई लोन और ना ही कोई कार वहीं, बात अगर फिक्स डिपॉजिट की करें तो 30 जून 2020 तक यह रकम 1,60,28,039 रुपए हो गई है। जो पिछले साल 1,27,81,574 रुपए थी। वहीं, प्रधानमंत्री के पास कोई लोन नहीं है। न तो कोई देनादारी है और ना ही पीएम के पास कोई कार है। केवल सोने की चार अंगूठियां हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के पास राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के 7,61,646 रुपए थे और जीवन बीमा प्रीमियम के रूप में उन्होंने 1,90,347 रुपए का भुगतान किया है।