देश के हर नागरिक को मिलेगी कोरोना वैक्सीन- प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जैसे ही देश में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी, सबको दी जाएगी। कोई नागरिक नहीं छूटेगा। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में प्रधामंत्री ने कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जैसे ही भारत में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी, हर एक नागरिक को दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति वैक्सिन से वंचित नहीं रह पाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर भारत ने जिस तरह से ठोस कदम उठाए, उससे काफी लोगों की जान बच पाई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और Unlock की टाइमिंग पूरी तरह से सही थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोरोना संकट अभी बरकरार है।