RSS देशभक्ति की पाठशाला है, राहुल गांधी को समझने में बहुत देर लगेगीः Prakash Javadekar इस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि इमरजेंसी में देशभर में कितनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी की गई थी और लोगों के मौलिक अधिकारों को कैसे छीन लिया गया था, सभी ने देखा था। अगर आज राहुल गांधी इन सब चीजों के बारे में बोल रहे हैं तो सभी चीजों के बारे में सोचना चाहिए, बोलना चाहिए
इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को हास्यास्पद बताया है कि इमरजेंसी यानी आपातकाल के समय इंस्टीट्यूशंस (सरकारी संस्थानों) को कमजोर नहीं किया गया। जावडेकर ने मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि यह बयान हास्यास्पद है। इमरजेंसी के दौरान की सरकार ने सारे संगठनों को बिल्कुल कमजोर कर दिया था। एमपी, एमएलए को गिरफ्तार किया गया। करीब सभी पार्टियों पर पाबंदी लगाई गई थी। यही नहीं, अखबारों को भी बंद किया गया था। जावडेकर का कहना था कि राहुल गांधी को RSS को समझने में काफी समय लगेगा।