scriptPatrika Data Story: कोरोना को लेकर Good News, वैश्चिक सक्रिय केसों में घट रही भारत की हिस्सेदारी | Patrika Data Story: Corona's global active case 20 million, India's share reduced to 1.78% | Patrika News
विविध भारत

Patrika Data Story: कोरोना को लेकर Good News, वैश्चिक सक्रिय केसों में घट रही भारत की हिस्सेदारी

भारत में शनिवार को कोरोना केसों में कमी देखने को मिली
भारत में बीते दिन 3,980 कम कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए

 

Dec 13, 2020 / 09:37 pm

Mohit sharma

o.jpg

नई दिल्ली। दुनिया में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस मरीजों की संख्या के बीच भारत में शनिवार को कोरोना केसों में कमी देखने को मिली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में बीते दिन 3,980 कम कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए। आंकड़े के अनुसार यह 18 जुलाई से अब तक प्रतिदिन कोरोना रोगियों का सबसे कम आंकड़ा रहा। इसके साथ ही देश में कुल सक्रिय केस भी घटकर 359,819 रह गई। वैश्विक आंकड़े की बात करें तो वैश्विक कोरोना सक्रिय मामलों में भारत का शेयर घटकर 1.78 रह गया। आपको बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 20 मिलियन के आसपास बनी हुई है।

 

g2.jpg

कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7.16 करोड़ से अधिक

ताजा आंकड़े के अनुसार शनिवार को कोरोना के मिले 30,006 केसों के साथ भारत में कुल केसों की संख्या बढ़कर 9,826,775 हो गई। जबकि इस दौरान 442 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 142,628 पहुंच गई, जो कुल कोरोना संक्रमित केसों का 1.45 हैै। आपको बता दें कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7.16 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि घातक संक्रमण से हुई मौतें 16 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने रविवार को दी।

 

g_1.jpg

वैश्विक कोरोना केसों में भारत का प्रतिशत केवल 1.78

एक आंकड़े के अनुसार कुल वैश्विक कोरोना केसों में भारत का प्रतिशत केवल 1.78 है। जबकि कोरोना से होने वाली मौतों में 8.88 प्रतिशत। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि भारत में कोरोना वायरस के एक मिलियन केस पिछले 27 दिनों में सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय केसों में शुक्रवार के 8544 केसों के मुकाबले 3930 की कमी दर्ज की गई। एक रिपोर्ट के अनुसार इस 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र (1407), उत्तराखंड(192), तेलंगाना(66), बिहार(28) और मणिपुर(28) रिकॉर्ड किए गए। इसके साथ ही देश भर में मिले 33,494 केसों के साथ भारत का रिकवरी रेट सुधकर कर 94.89% हो गया। हालांकि यहां मृत्यु दर अभी भी 1.45 प्रतिशत बनी हुई है। भारत के राज्यों की बात करें तो पंजाब(3.17%), महाराष्ट्र(2.57%) और गुजरात (2.23%) में कोरोना मृत्यू दर सबसे खतरनाक स्तर पर है।

g1.jpg

9,826,775 मामले और 142,628 मौतें दर्ज

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले 71,623,753 हो गए हैं और मौतें 1,603,577 हो गई हैं। अमरीका दुनिया का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश बना हुआ है। यहां कोरोना के कुल केस बढ़कर 16,045,596 और मौतों की संख्या 297,789 हो गई है। जबकि अमरीका के बाद दूसरा नंबर भारत का है। 9,826,775 मामले और 142,628 मौतें दर्ज की गई हैं।

भारत में कोरोना के कुल केस 226.7 दिनों में दोगुने

रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना के कुल केस 226.7 दिनों में दोगुने हो रहे हैं, जबकि मौतों का आंकड़ा 223.3 दिन में। देशभर में पांच राज्य ऐस हैं, जहां पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना केसों में भारी उछाल देखने को मिला है। इनमें केरल(4642), महाराष्ट्र(4268), पश्चिम बंगाल(2753), दिल्ली(2385) और उत्तर प्रदेश(1561) है। जिन राज्यों में कोरोना के 25000 से ज्यादा केस हैं, उनमें पांच राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना का सबसे बुरा रिकवरी रेट दर्ज किया है। हिमाचल प्रदेश(82.38%), मणिपुर(87.65%), केरल(90.57%), उत्तराखंड(91.04%) और छत्तीसगढ़(91.57%) शामिल है।

कोरोना की सकारात्मक दर 2.8 रिकॉर्ड

शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,065,176 टेस्ट किए गए। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना के 152,697,399 किए जा चुके हैं। इस दौरान का कोरोना की सकारात्मक दर 2.8 रिकॉर्ड की गई। अगर देश में सबसे अधिक सकारात्मक दर वाले राज्यों की बात करें तो इनमें महाराष्ट्र(16.18%), गोवा(13.39%), चंडीगढ़(11.67%), नागालैंड(10.0%) और केरल(9.6%) शामिल हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Patrika Data Story: कोरोना को लेकर Good News, वैश्चिक सक्रिय केसों में घट रही भारत की हिस्सेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो