scriptPatrika Covid Survey: देश में 50 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन पर भरोसा नहीं | Patrika Covid Survey: 50 percent people in country do not trust corona vaccine | Patrika News
विविध भारत

Patrika Covid Survey: देश में 50 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन पर भरोसा नहीं

HIGHLIGHTS

Coronavirus Vaccine In India: भारत में 44 फीसदी लोगों को ये आशंका है कि वैक्सीन के शरीर पर दुष्परिणाम भी होंगे।
देश के 78 फीसदी लोग कोरोना की पहली वैक्सीन लेने के लिए भी तैयार हैं।

Dec 02, 2020 / 06:41 pm

Anil Kumar

coronavirus_vaccine.jpeg

Patrika Covid Survey: 50 percent people in country do not trust corona vaccine

नई दिल्ली। देश में 50 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) पर भरोसा नहीं है, वे वैक्सीन के परिणाम को लेकर आशंकित हैं। लेकिन दूसरी ओर 78 फीसदी लोग कोरोना की पहली वैक्सीन लेने के लिए भी तैयार हैं। उन्हें भरोसा है कि वैक्सीन आने के बाद कोरोना का खात्मा हो जाएगा। महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि आम लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर भरोसा अभी कमजोर है तो वहीं दूसरी ओर डॉक्टर वैक्सीन को लेकर भरोसेमंद हैं, 95 फीसदी डॉक्टरों ने पहली वैक्सीन लगवाने की बात कही है।

कोविड वैक्सीन के प्रति लोगों की आशंकाओं को जानने के लिए पत्रिका ने रेंडम सर्वे ( Patrika Covid Survey ) किया। जिसमें पहले दिन डॉक्टरों से बात की, जिसमें 95 फीसदी ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाने की बात कही। लेकिन जब यह बात आम लोगों से की गई तो आंकड़ा चौंकाने वाला सामने आया। केवल 78 फीसदी लोग ही वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए तैयार हैं। जबकि 50 फीसदी लोग इसके परिणाम को लेकर आशंकित हैं।

देश में हर व्यक्ति को नहीं मिलेगी कोरोना वैक्सीन! केंद्र और बाबा का बयान कर रहा इशारा

पत्रिका ने सर्वे में सभी वर्ग के लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्वे के जरिए जोड़ा और उनसे उनकी राय ली। सर्वे में 77 फीसदी लोगों को भरोसा है कि अगर कोविड का टीका आ जाता है तो दुनिया से कोरोना खत्म हो सकता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xtwjs

आशंकाओं की वजह क्या?

– कोरोना वैक्सीन कोविड से लड़ने के लिए कितने समय के लिए इम्युनिटी देंगी अभी मालूम नहीं?
– वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल जारी है, ऐसे में आंकड़ों पर एकराय नहीं?
– स्वाइन फ्लू के टीके की तरह यह टीका भी कहीं गलत परिणाम तो नहीं देगा?
– टीके की जल्दबाजी कहीं सेहत पर भारी तो नहीं पड़ेगी?
– क्या टीका डीएनए सिस्टम को प्रभावित करेगा?

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xtxco

क्या आप कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगवाएंगे?
हां 78, नहीं 21

क्या आप टीके के परिणाम को लेकर आशंकित हैं?
हां 50, नहीं 50

क्या आपको भरोसा है कि वैक्सीन का शरीर पर कोई दुष्परिणाम नहीं होगा?
हां 56, नहीं 44

क्या आपको भरोसा है कि टीका कोरोना को लेकर आपका डर खत्म कर देगा?
हां 64, नहीं 36

क्या टीका लगने के बाद आप कोरोना से मुक्ति पा जाएंगे?
हां 77, नहीं 33

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xu6bx

Hindi News / Miscellenous India / Patrika Covid Survey: देश में 50 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन पर भरोसा नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो