कोविड वैक्सीन के प्रति लोगों की आशंकाओं को जानने के लिए पत्रिका ने रेंडम सर्वे ( Patrika Covid Survey ) किया। जिसमें पहले दिन डॉक्टरों से बात की, जिसमें 95 फीसदी ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाने की बात कही। लेकिन जब यह बात आम लोगों से की गई तो आंकड़ा चौंकाने वाला सामने आया। केवल 78 फीसदी लोग ही वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए तैयार हैं। जबकि 50 फीसदी लोग इसके परिणाम को लेकर आशंकित हैं।
देश में हर व्यक्ति को नहीं मिलेगी कोरोना वैक्सीन! केंद्र और बाबा का बयान कर रहा इशारा
पत्रिका ने सर्वे में सभी वर्ग के लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्वे के जरिए जोड़ा और उनसे उनकी राय ली। सर्वे में 77 फीसदी लोगों को भरोसा है कि अगर कोविड का टीका आ जाता है तो दुनिया से कोरोना खत्म हो सकता है।
आशंकाओं की वजह क्या?
– कोरोना वैक्सीन कोविड से लड़ने के लिए कितने समय के लिए इम्युनिटी देंगी अभी मालूम नहीं?
– वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल जारी है, ऐसे में आंकड़ों पर एकराय नहीं?
– स्वाइन फ्लू के टीके की तरह यह टीका भी कहीं गलत परिणाम तो नहीं देगा?
– टीके की जल्दबाजी कहीं सेहत पर भारी तो नहीं पड़ेगी?
– क्या टीका डीएनए सिस्टम को प्रभावित करेगा?
क्या आप कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगवाएंगे?
हां 78, नहीं 21
क्या आप टीके के परिणाम को लेकर आशंकित हैं?
हां 50, नहीं 50
क्या आपको भरोसा है कि वैक्सीन का शरीर पर कोई दुष्परिणाम नहीं होगा?
हां 56, नहीं 44
क्या आपको भरोसा है कि टीका कोरोना को लेकर आपका डर खत्म कर देगा?
हां 64, नहीं 36
क्या टीका लगने के बाद आप कोरोना से मुक्ति पा जाएंगे?
हां 77, नहीं 33