scriptअब घर बैठे मोबाइल ऐप से बनेगा पासपोर्ट, साधु-संतों और तलाकशुदा को बड़ी राहत | Passport Application to be more easy through Mobile App: Sushma Swaraj | Patrika News
विविध भारत

अब घर बैठे मोबाइल ऐप से बनेगा पासपोर्ट, साधु-संतों और तलाकशुदा को बड़ी राहत

चंद मिनटों की इस प्रक्रिया के बाद तमाम प्रक्रियाएं पूरी होते ही पासपोर्ट घर पहुंच जाएगा। वैवाहिक जीवन, जन्मतिथि आदि से जुड़ी जानकारियों में भी राहत दी गई है।

Jun 26, 2018 / 05:22 pm

प्रीतीश गुप्ता

Passport

अब घर बैठे मोबाइल ऐप से बनेगा पासपोर्ट, साधु-संतों और तलाकशुदा को बड़ी राहत

नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया मिशन में अब पासपोर्ट की आवेदन प्रक्रिया को लेकर भी कई कारगर कदम उठाने का ऐलान किया गया है। मंगलवार को विदेश मंत्रालय द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक जल्द ही पासपोर्ट बनवाने का पूरा काम घर बैठे ही सिर्फ एक मोबाइल ऐप के जरिए पूरा हो जाएगा। चंद मिनटों की इस प्रक्रिया के बाद तमाम प्रक्रियाएं पूरी होते ही पासपोर्ट घर पहुंच जाएगा। वैवाहिक जीवन, जन्मतिथि आदि से जुड़ी जानकारियों में भी राहत दी गई है। इसके अलावा पासपोर्ट सेवा केंद्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी। इन बदलावों का ऐलान खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया है।
…ऐसे आसान हुआ पासपोर्ट बनवाना

विदेश मंत्री ने पासपोर्ट के लिए आवेदन करने और उसे हासिल करने के दौरान आने वाली कई दिक्कतों का जिक्र किया और साथ ही उन्हें दूर कर प्रक्रिया को आसान बनाने का भी ऐलान किया। पासपोर्ट आवेदन के लिए कई पुराने और दुविधा भरे नियमों को खत्म कर दिया गया है। नियमों का सरलीकरण किया गया है। आम लोगों की सुविधा के हिसाब से नियम बने हैं। घोषणा के मुताबिक अब से…
– पासपोर्ट बनवाने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी।
– तलाकशुदा पत्नी से उनके पूर्व पतियों के नाम भी अब पासपोर्ट के आवेदन पर नहीं पूछे जाएंगे।
– जन्मतिथि सत्यापन के लिए अब तक जन्म प्रमाण पत्र मांगा जाता था। अब आधार, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों से भी सत्यापन किया जा सकेगा।
– अनाथालय के बच्चों के लिए वहां के मुखिया जो जन्मतिथि देंगे वही मान्य होगी।
– साधु-संन्यासियों के मामले में उनके माता-पिता की जगह गुरुओं के नाम मान्य होंगे।
– हर लोकसभा क्षेत्र में अब कम से कम एक पासपोर्ट सेवा केंद्र होगा। पिछले चार सालों में देश में 212 पासपोर्ट सेवा केंद्र खुले हैं, अब इनकी कुल संख्या 307 हो गई है।
ऐसे डाउनलोड करें ऐप

पासपोर्ट बनवाने के लिए मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर इस पर जरूरी जानकारियां देकर सबमिट करें। उसके बाद सत्यापन समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी और पासपोर्ट आपके घर पहुंच जाएगा।

Hindi News / Miscellenous India / अब घर बैठे मोबाइल ऐप से बनेगा पासपोर्ट, साधु-संतों और तलाकशुदा को बड़ी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो