scriptमोदी सरकार का बड़ा बयान, इस साल पाकिस्तान से 33 घुसपैठ की हुई कोशिश, चीन से एक भी नहीं | Pakistan Made 33 Infiltration Attempts This Year But Chinese None | Patrika News
विविध भारत

मोदी सरकार का बड़ा बयान, इस साल पाकिस्तान से 33 घुसपैठ की हुई कोशिश, चीन से एक भी नहीं

Cross-Border Infiltration: केंद्र सरकार ने कहा है कि इस साल अब तक (जून) पाकिस्तान की ओर से 33 बार घुसपैठ की कोशिश हुई है, जबकि चीन की तरफ से एक बार भी नहीं हुई है।

Aug 09, 2021 / 11:02 pm

Anil Kumar

india_china.jpg

Pakistan Made 33 Infiltration Attempts This Year But Chinese None

नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा और लाइन ऑफ कंट्रोल पर लगातार तनाव की स्थिति है। दोनों ही मोर्चों पर पाकिस्तान और चीन के साथ भारत लड़ रहा है। जहां एक ओर लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान के साथ, जबकि एलएसी पर चीन के साथ तनाव की स्थिति बरकरार है।

इनसबके बीच केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को एक बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने कहा है कि इस साल अब तक पाकिस्तान की ओर से 33 बार घुसपैठ (Cross-Border Infiltration) की कोशिश हुई है, जबकि चीन की तरफ से एक बार भी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें
-

अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का आरोप, China अपनी बातें मनवाने के लिए व्यापार से बनाता है दबाव

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने राज्य सभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस साल जून तक पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कुल 33 कोशिशें की गईं, लेकिन भारत-चीन सीमा पर घुसपैठ का कोई मामला सामने नहीं आया। उन्होंने आगे यह भी बताया कि नियंत्रण रेखा पर 11 आतंकवादी उस दौरान मारे गए जब वे भारत के क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे और 20 को पकड़ लिया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x839k9v

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 441 घुसपैठ की हुई कोशिश

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा की बात करें तो इस साल जून तक कुल 441 घुसपैठ की कोशिश की गई, जबकि 740 लोगों को पकड़ा गया और एक की मौत हो गई। इसके अलावा, इस साल जून तक भारत-नेपाल सीमा पर 11 घुसपैठियों को पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें
-

India-China Face Off: चीन की नई चाल का खुलासा, अब Galwan River पर बना रहा है बांध

भारत-म्यांमार सीमा पर, 1 फरवरी, 2021 के सैन्य तख्तापलट के बाद, कुल 8486 म्यांमार नागरिक और शरणार्थी भारत आए, जिनमें से 5796 को पीछे धकेल दिया गया और 2690 अभी भी भारत में हैं। मंत्री ने कहा कि सीमाओं पर बलों द्वारा पकड़े गए घुसपैठियों को संबंधित राज्य पुलिस को सौंप दिया जाता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x839mgs

भारत-चीन सीमा पर नहीं हुई घुसपैठ

भारत-चीन सीमा पर घुसपैठ की कोशिशों पर मंत्री ने कहा कि इस साल घुसपैठ का कोई मामला सामने नहीं आया है। 6 अगस्त को, भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर एक और बड़ी सफलता मिली, दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गोगरा में घर्षण पैट्रोलिंग पॉइंट (पीपी) 17ए से सैनिकों को वापस ले लिया। उस स्थान पर जहां सीमा विवाद था, मई 2020 में विस्फोट हुआ था।

भारतीय सेना ने कहा है कि दोनों देशों ने चरणबद्ध, समन्वित और सत्यापित तरीके से इस क्षेत्र में अग्रिम तैनाती बंद कर दी है। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, “विघटन प्रक्रिया को दो दिनों यानी 4 और 5 अगस्त 2021 को अंजाम दिया गया। दोनों पक्षों के सैनिक अब अपने-अपने स्थायी ठिकानों में हैं।”

यह भी पढ़ें
-

चीन का नेपाल में बढ़ता दखल, साइबर कनेक्टिविटी नेटवर्क पर भारत का वर्षों पुराना एकाधिकार टूटा

सुरक्षा बल ने कहा कि भारत और चीन के कोर कमांडरों के बीच बारहवें दौर की वार्ता 31 जुलाई, 2021 को पूर्वी लद्दाख के चुशुल मोल्दो बिंदु पर हुई थी। दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विघटन से संबंधित शेष क्षेत्रों के समाधान पर विचारों का स्पष्ट और गहन आदान-प्रदान किया।

भारतीय सेना ने कहा, “बैठक के परिणाम के रूप में, दोनों पक्ष गोगरा के क्षेत्र में विघटन पर सहमत हुए।” सेना के मुताबिक, गोगरा के लिए दोनों देशों के बीच विच्छेदन के साथ, भारत अब अन्य शेष घर्षण क्षेत्रों जैसे हॉट स्प्रिंग्स और 900 वर्ग किलोमीटर के देपसांग मैदानों को अपने कब्जे में ले लेगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x839gw6

Hindi News / Miscellenous India / मोदी सरकार का बड़ा बयान, इस साल पाकिस्तान से 33 घुसपैठ की हुई कोशिश, चीन से एक भी नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो