scriptसुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अयोध्या में जश्न की इजाजत नहीं | Not allowed to celebrate in Ayodhya at Supreme Court's verdict | Patrika News
विविध भारत

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अयोध्या में जश्न की इजाजत नहीं

अयोध्या आने-जाने वालों की जा रही खास चैकिंग
अयोध्या जाने वालों के देखे जा रहे आधार कार्ड

Nov 14, 2019 / 08:00 am

Navyavesh Navrahi

ayodhya_10.jpg
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में सख्त प्रतिबंध लागू है और लोगों को जश्न मनाने की इजाजत नहीं है। कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है, लेकिन एक दबी हुई राहत व खुशी दिखाई दे रही है। कुछ लोगों ने पटाखे फोड़े, लेकिन पुलिस ने तत्काल उन्हें रोक दिया और जश्न पर विराम लग गया।
BIG BREAKING महाराष्ट्र में इस दिग्गज के नाम पर लगी अगले सीएम की मुहर, ये होगा नया कैबिनेट

अयोध्या में भक्तों के जाने पर रोक

अयोध्या में असामान्य रूप से बलों की भारी तैनाती ने राम जन्मभूमि परिसर में भक्तों के जाने पर भी रोक लगा दी। मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों व दूसरे श्रद्धालुओं को प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं से आधार कार्ड दिखाने को कहा गया।
अयोध्या मामले पर SC के फैसले पर ओवैसी ने उठाए सवाल, कहा- हमे खैरात में नहीं चाहिए 5 एकड़ जमीन

प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर पर एक प्रसाद विक्रेता राम कुमार ने कहा कि- “हमें खुशी है कि राम मंदिर आखिरकार बनेगा और हमें अपनी खुशी जताने के लिए ज्यादा शोरगुल की जरूरत नहीं है। हम खुश है और इसे साबित करने की जरूरत नहीं है।”
अंबेडकर नगर की एक श्रद्धालु शालिनी कुमारी ने कहा कि- “1992 में हुए दंगों में उसका भाई भी मारा गया था। उन्होंने कहा कि अब मैं अपने जीवन काल में राम मंदिर देख सकूंगी।
अयोध्या फैसले पर केजरीवाल और प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया, कहा सौहार्द बनाए रखें देशवासी

उधर, अयोध्या मामले में वादी इकबाल अंसारी के आवास पर मीडिया की भारी भीड़ थी, लेकिन उनके घर के बाहर तैनात पुलिस ने अंसारी के साथ लंबी बातचीत को रोक दिया। अंसारी ने कहा कि वह खुश हैं कि दशकों से चला आ रहा झगड़ा आखिरकार खत्म हो गया। कारसेवकपुरम में स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि- “मंदिर आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों के लिए यह खुशी का क्षण है। हमारा पक्ष सही साबित हुआ है।”

Hindi News / Miscellenous India / सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अयोध्या में जश्न की इजाजत नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो