scriptकश्मीर में नियंत्रण रेखा पहुंचे उत्तरी सेना के कमांडर, सुरक्षा हालात का लिया जायजा | Northern Army commander Lt Gen Ranbir singh visits Kashmir to review security situation | Patrika News
विविध भारत

कश्मीर में नियंत्रण रेखा पहुंचे उत्तरी सेना के कमांडर, सुरक्षा हालात का लिया जायजा

लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने की स्थिति की समीक्षा
नियंत्रण रेखा की रक्षा करने वालों की सराहना की
घाटी में सुरक्षा बलों और नागरिकों के सामंजस्य को बताया शानदार

northern army commander lt gen ranbir singh
जम्मू। धारा-370 हटने के बाद घाटी में सुरक्षा हालात का जायजा लेने शुक्रवार को उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह कश्मीर पहुंचे। उनके साथ चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों भी मौजूद रहे। उन्होंने नियंत्रण रेखा समेत घाटी के आंतरिक इलाकों की स्थिति की समीक्षा की।
लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने दक्षिण कश्मीर में नियंत्रण रेखा और आंतरिक क्षेत्रों में तैनात सेना की यूनिटों का दौरा किया।

चंद्रयान-2 के लिए 17 सितंबर है अहम दिन, लैंडिंग साइट केे ऊपर से गुजरेगा नासा का ऑर्बिटर
इस संबंध में रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया, “लेफ्टिनेंट जनरल सिंह को हाल ही में हुई घुसपैठ और आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा वहां मौजूद संबंधित कमांडरों ने भी सुरक्षा हालात की पूरी जानकारी दी।”
https://twitter.com/hashtag/LtGenRanbirSingh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस दौरान उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने नियंत्रण रेखा पर चौबीसों घंटे निगरानी करने और कश्मीर के लोगों को दी जा रही मानवीय सहायता के लिए अधिकारियों और सैनिकों को बधाई दी। उन्होंने लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए वहां तैनात यूनिटों की गई कार्रवाइयों की सराहना की।
ब्रह्मांड में Earth 2.0 मौजूद! पहली बार एक ग्रह पर मिला पानी, हाइड्रोजन और हीलियम

कमांडर सिंह ने सभी सुरक्षा बलों और नागरिक प्रशासन के बीच शानदार तालमेल की भी सराहना की। इसके अलावा उन्होंने दुश्मनों और राष्ट्र-विरोधी ताकतों जैसे बुरे तंत्र को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

Hindi News / Miscellenous India / कश्मीर में नियंत्रण रेखा पहुंचे उत्तरी सेना के कमांडर, सुरक्षा हालात का लिया जायजा

ट्रेंडिंग वीडियो