scriptनिर्भया केसः देश का ऐसा जल्लाद जो फांसी के फंदे से लॉकेट बनाकर करता था कमाई | Nirbhaya Case Jallad Nata mallick sell locket from execution rope | Patrika News
विविध भारत

निर्भया केसः देश का ऐसा जल्लाद जो फांसी के फंदे से लॉकेट बनाकर करता था कमाई

Nirbhaya Case 22 जनवरी को होगी चारों दोषियों को फांसी, Jallad Pawan को बेसब्री से है उस दिन का इंतजार, देश के ऐसा जल्लाद जो फंदे से लॉकेट बनाकर बेचता था

Jan 14, 2020 / 05:34 pm

धीरज शर्मा

nata mallick

कोलकाता के जल्लाद नाटा मलिक फांसी के फंदे से बनाता था लॉकेट

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप मामले ( Nirbhaya Case ) में चारों गुनहगारों को फांसी देने की तारीख तय हो चुकी है। 22 जनवरी को तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) के तीन नंबर सेल में चारों दोषियों को फांसी के तख्ते पर लटका दिया जाएगा। जल्लाद पवन ( Pawan Jallad ) को भी 20 तारीख से तिहाड़ जेल में ही रहना होगा।
दो दिन तक जल्लाद पवन की मेडकिल जांचें भी की जाएंगी। ताकि फांसी के वक्त उसे किसी तरह की परेशानी ना हो या उसके बीमार होने से फांसी में कोई दिक्कत ना आए।

महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार में शोक की लहर, करीबी के निधन से गम का माहौल
वहीं जल्लाद पवन ने कहा है कि उसे बेसब्री से 22 जनवरी का इंतजार है जब वो निर्भया के दोषियों को फांसी पर झूलाए। आपको बता दें कि देश का एक जल्लाद ऐसा भी था जो फांसी देने के बाद इस्तेमाल की गई रस्सी से लॉकेट बनाता था और उसे ठीक-ठाक कीमत पर बेच देता था।
फांसी के फंदे से लॉकेट बनाने वाला ये जल्लाद कोलकाता का नामी जल्लाद नाटा मलिक था। फांसी देने के बाद प्रयोग में लाए गए फंदे को अपने साथ घर ले आता था। फिर उनसे लॉकेट बनाकर बेचता था।
निर्भया के दोषियों की फांसी का काम हुआ तेज, जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन को सता रहा मौत का डर

घर बाहर लगती थी लाइन
नाटा मलिक के फांसी के फंदे से बनाए लॉकेट को खरीदने के लिए उसके घर के सामने लाइन लगती थी। हालांकि अब नाटा की मौत हो चुकी है, लेकिन उसके फंदों के बने लॉकेट काफी मशहूर हैं।
नाटा मलिक ने अंत में जिस शख्स को फांसी दी थी, उसका नाम धनंजय चटर्जी था, जिसमें हेतल पारिख नाम की एक लड़की को रेप के बाद मार डाला था। तब वो एक अपार्टमेंट में गार्ड था।
छह मीटर लंबी रस्सी
जेल मैन्युअल के मुताबिक धनंजय को फांसी देने के बाद मलिक उसके फांसी के फंदे को घर लाया। ये रस्सी छह मीटर लंबी होती है। उसने इसे छोटा-छोटा काटकर इससे खासी कमाई की।

Hindi News / Miscellenous India / निर्भया केसः देश का ऐसा जल्लाद जो फांसी के फंदे से लॉकेट बनाकर करता था कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो