करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद उसकी मां चली गई। मां से मुलाकात के बाद मुकेश कुछ देर तक शांत रहा। जेल अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल दोषियों को परिवार वाले से मिलने में कोई रोक टोक नहीं है।
वह सप्ताह में दो बार दोषियों से मिल सकते हैं। मंगलवार को विनय के पिता उससे मिलने आए थे। अंतिम मुलाकात पर भी फिलहाल फैसला नहीं
जेल अधिकारियों के मुताबिक अभी परिवार वालों से अंतिम बार मुलाकात करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में परिवार वाले दोषियों से मिल सकते हैं।
नवंबर माह के बाद से अक्षय की अपने परिवार वालों से मुलाकात नहीं हुई है। नवंबर माह में उसकी पत्नी उससे मिलने जेल आई थी। हालांकि अक्षय की अपने परिवार वालों से फोन पर लगातार बातचीत हो रही है।
पटियाला हाउस कोर्ट के 7 जनवरी के फैसले पर गौर करें तो अब निर्भया के दोषियों को फांसी में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। 22 जनवरी को सुबह 7 बजे निर्भया को चारों दोषियों को फांसी दिए जाने की समय तय हुआ है। हालांकि फिलहाल कानूनी दांव-पेचों में फंसने की वजह से फांसी टल भी सकती है।