यही नहीं तिहाड़ जेल में दोषियों की फांसी को लेकर प्रक्रिया भी तेज हो गई है। इस बीच विनय शर्मा सबसे ज्यादा परेशान और बेचैन दिख रहा है। तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) से मिली जानकारी के मुताबिक शाम को विनय ने अपने पिता से मुलाकात की। ये मुलाकात जेलर ऑफिस में हुई। इस दौरान विनय कई बार फफक-फफक कर रो पड़ा।
ऐसा जल्लाद जो फांसी के फंद से बनाता है लॉकेट, फिर करता है जमकर कमाई इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि विनय निर्भया के पिता के आगे भी रो पड़ा था और उनसे माफी की गुहार भी लगाई थी। वहीं मंगलवार शाम विनय ने अपने पिता से खुद को एक बार गले लगाने की भी गुजारिश की।
कसूरी वार्ड में दोषी
फांसी की तारीख तय होने के बाद से ही तिहाड़ प्रशासन की पूरी नजरें चारों दोषियों पर टिकी हुई हैं। उनकी हर हरकत पर पल-पल की नजर रखी जा रही है।
निर्भया के सभी गुनहगारों को तिहाड़ जेल के कसूरी वार्ड नंबर 4 में रखा गया है। जेल सूत्रों के मुताबिक, दोषी विनय अपने पिता से मुलाकात के दौरान दो बार लड़खड़ाकर गिरने वाला था। हालांकि, जेल कर्मियों ने उसे संभाल लिया।
निर्भया के दोषियों की क्यूरेटिव पिटिशन खारिज होते ही, जेल में बंद डॉन को सता रहा मौत का डर इन चारों की सेल में टीवी लगा हुआ है, जहां वे न्यूज देखते रहते हैं। टीवी के जरिए ही विनय और मुकेश को क्यूरेटिव पिटीशन के खारिज होने की खबर मिली।
मुकेश ने दायर की दया याचिका
विनय की क्यूरेटिव पिटिशन खारिज होने के बाद मुकेश ने डेथ वारंट को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। फिलहाल पवन और अक्षय शांत और चुप थे।
क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के बाद मुकेश ने शाम को ही दिल्ली हाईकोर्ट में डेथ वॉरंट को चुनौती दी और राष्ट्रपति-उपराज्यपाल को दया याचिका भी भेज दी। डेथ वॉरंट को चुनौती देने वाली मुकेश की याचिका पर हाईकोर्ट में आज दोपहर सुनवाई होनी है।