ये ऐसा फैसला है जिसे सुनते है जहां एक तरफ पूरे देश ने राहत की सांस ली वहीं दूसरी तरफ निर्भया की मां की आंखों में खुशी और इंसाफ मिलने के आंसु आ गए।
निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट हुआ जारी, 22 जनवरी को दी जाएगी फांसी मौसम को लेकर जारी हुई बड़ी चेतावनी, कई राज्यों में बारिश के बाद सर्दी बढ़ाएगी मुश्किल निर्भया की मां आशा देवी ( Asha Devi ) ने सात साल के संघर्ष के बाद मिले इंसाफ पर ना सिर्फ अपना संतोष जारी किया बल्कि ये भी कहा कि जब दोषियों को फांसी दी जाएगी देशभर के लोगों का कानून के प्रति भरोसा बढ़ेगा। आशा देवी ने कहा बेटी के फोटो के सामने जाकर उसे बधाई दूंगी, उसके दोषियों को कड़ी सजा मिली।
वहीं निर्भया के पिता ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा इससे समाज में बदलाव आएगा। कानून का डर अपराध करने वालों में बढ़ेगा। हैवानों को दिल में डर पैदा करने वाला फैसला कोर्ट ने सुनाया है।
निर्भया के पिता ने कहा कि इस पूरे संघर्ष में जो बात सामने आई वो ये कि हमारे देश के कानून में कई एक पेच हैं जिससे अपराधी बच निकलते हैं।