इस दौरार चांद को लेकर दुनिया भर की स्पेस एजेंसी द्वारा शुरू किए गए मून मिशन की कई घटनाएं लोगों की जुबान पर आ गईं हैं।
ऐसा ही एक वाकया चांद पर पहला कदम रखने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रॉन्ग से जुड़ा है। दरअसल, चर्चा है कि आर्मस्ट्रॉन्ग वहां ‘अजान’ की आवाज सुनी थी?
दुनिया में हमेशा याद रहेगा यह मून मिशन, लीक हो गई थी चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों की बातचीत
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में दावा किया गया है कि चांद पर आर्मस्ट्रॉन्ग को अजान सुनाई दी थी।
कहा गया है कि पृथ्वी पर लौटने के बाद खुद आर्मस्ट्रॉन्ग ने खुद यह बात स्वीकारी थी कि चांद पर उन्हें अजान की आवाज सुनाई दी थी।
हालांकि एक समाचार चैनल ने इस खबर की पड़ताल की तो यह दावा पूरी तरह से गलत पाया गया। वहीं, नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने इस खबर का खंडन भी किया है।
चांद पर कदम रखते ही तेज हो गईं थी नील आर्मस्ट्रॉन्ग की धड़कनें, ऐसे पाया था काबू
फेसबुक पर वायरल 4.05 मिनट के इस वीडियो के अनुसार नील आर्मस्ट्रॉन्ग चांद पर 6 घंटे ठहरे थे। इस दौरान उनको एक नहीं, बल्कि कई बार यह आवाज सुनाई दी थी।
असफलता के बाद भी इतिहास में दर्ज हो गया यह मून मिशन, चांद के पास हुआ था विस्फोट
इसकी तथाकथित पुष्टि तब हुई जब नील एक इस्लामिक देश गए और उनको वहां अजान सुनकर चांद पर आई इस आवाज की याद आई।
वहीं, बीबीसी की एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि अपोलो 10 के एस्ट्रोनॉट्स ने इस बात की जानकारी दी कि जब वो चांद के अंधेरे वाले भाग में पहुंचे तो उनको वहां एक सीटी से जैसी अजीब आवाज सुनाई दी थी।