सीएम फड़णवीस और रेल मंत्री पीयूष गोयल से करेंगे मुलाकात: अठावले
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि इस बाबत केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि दलित समाज के लिए हमेशा काम करने वाले बाबा साहेब के नाम पर स्टेशन का नाम होना ही चाहिए। यह प्रतीक लोगों को प्रेरित करेगा जिससे समाज में समानता बढ़ेगी। बता दें कि इससे पहले कई जगहों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर काफी बवाल हो चुका है। अभी हाल ही मे उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन के नाम बदलने को लेकर काफी सियासत हुई। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय कर दिया है। इसपर सरकार के आलोचकों ने काफी आलोचना की। हालांकि यह कोई पहला अवसर नहीं था जब किसी जगह का नाम बदला गया था। इससे पहले देश के कई ऐसे जगह हैं जिनका नाम बदला गया है।