scriptमहाराष्ट्र: मुंबई में 9 हजार के पार निकली कोरोना संक्रमितों की संख्या, 27 की मौत | Mumbai reports 9,090 fresh COVID-19 cases | Patrika News
विविध भारत

महाराष्ट्र: मुंबई में 9 हजार के पार निकली कोरोना संक्रमितों की संख्या, 27 की मौत

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9090 नए मामले सामने आए हैं

Apr 03, 2021 / 07:33 pm

Mohit sharma

untitled_11.png

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अकेले राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9090 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 5322 लोग कोरोना को हराकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस के सक्रिय केसों की संख्या 62,187 हो गई है। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना से अब तक 11,751 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, दिल्ली की अगर बात करें तो यहां एक बार फिर कोरोना वायरस के 3500 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस 3567 केस सामने आए हैं। जबकि 10 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 2904 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौट गए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / महाराष्ट्र: मुंबई में 9 हजार के पार निकली कोरोना संक्रमितों की संख्या, 27 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो