scriptसांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने की सख्त कार्रवाई की मांग, हिंसा के 3 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा | MP Ravneet Singh Bittu demands strict action, sedition case filed against 3 accused of violence | Patrika News
विविध भारत

सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने की सख्त कार्रवाई की मांग, हिंसा के 3 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा

केंद्र सरकार से देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग।
कांग्रेस सांसद ने माना हिंसा के पीछे खालिस्तानियों का हाथ।

Jan 27, 2021 / 11:09 am

Dhirendra

ravnit singh bittu

केंद्र सरकार से देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रेक्टर रैली की आड़ में हिंसा फैलाने वाले प्रमुख आरोपियों के खिलाफ पंजाब से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लाल किले पर तिरंगा का अपमान करने वाले और हिंसा फैलाने के प्रमुख 3 आरोपियों दीप सिद्धू, लक्खा सिधाना और श्रवण सिंह पंढेर के खिलाफ केंद्र सरकार देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराए। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
एक दिन पहले हिंसक घटना के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के पीछे खालिस्तानियों का हाथ है। बिट्टू का कहना है कि किसान आंदोलन के पीछे खालिस्तान समर्थकों ने हिंसा को बढ़ावा दिया।
हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिस वाले घायल

बता दें कि मंगलवार को टेक्टर रैली के दौरान आंदोलनकारी किसानों ने हिंसक घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 300 सौ से ज्यादा पुलिस वाले घायल हुए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने की सख्त कार्रवाई की मांग, हिंसा के 3 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो