भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 18 मार्च को सदन में उपस्थित रहने का व्हिप जारी किया है। माना जा रहा है कि संसद सत्र जल्द समाप्त किया जा सकता है।
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है। इसी वजह से कई राज्यों में नाइट कफ्र्यू और दूसरी अन्य चीजों पर पाबंदियां लगा दी गई हैं। अहमदाबाद में आज से जिम, स्पोट्र्स क्लब, गेमिंग जोन आदि बंद रहेंगे। इससे पहले मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कुछ अन्य राज्यों के प्रमुख शहरों में नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है।
राज्य सरकार के जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने को लेकर अभी तस्वीर स्पष्ट नहीं है। विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई का आज अंतिम दिन है, मगर देर रात तक कार्यवाही की सूची में विधेयक शामिल नहीं हुआ था।