विविध भारत

देश में अब तक 76 लाख से ज्यादा लोग COVID-19 के शिकार, इतने लोगों ने कोरोना से जीती जंग

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 76 लाख के पार
पिछले 24 घंटे में 67,549 लोग COVID-19 से हुए ठीक

Oct 24, 2020 / 11:19 am

Kaushlendra Pathak

कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी अच्छी खबर।

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस (coronavirus) ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। आलम ये है कि यह महामारी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में इस वायरस (corona cases in India ) ने कोहराम मचा रखा है। देश में अब तक 76 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि इनमें 70 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में काफी तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना मरीज

सबसे पहले कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जानते हैं। देश में अब तक 76,96,726 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक्टिव केसों की संख्या 6,80,680 है। जबकि, 70,16,046 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हुैं। वहीं, कोविड-19 1,17,956 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से हर दिन कोरोना के नए केसों की संख्या कम हो रही है। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो देश में कोरोना के 53, 370 नए केस दर्ज किए गए हैं। जबकि, इस महामारी से 650 लोगों की मौत हुई है। लेकिन, इन सबके बीच देश में कोरोना रिकवरी रेट काफी अच्छी है। पिछले 24 में 67,549 लोगों ने कोरोना को मात दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रिकवरी रेट 89.78 प्रतिशत है। जबकि, 8.71 प्रतिशत एक्टिव मरीजों की संख्या है। वहीं, मृत्युदर 1.50 प्रतिशत है।
COVID-19 के मामले में दूसरे नंबर पर भारत

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 12,69,479 कोरोना की जांच हुई है। जबकि, अब तक 10,13,82,564 COVID-19 के टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना के मामले में भारत दूसरे स्थान पर, जबकि पहले स्थान पर अमरीका है।

Hindi News / Miscellenous India / देश में अब तक 76 लाख से ज्यादा लोग COVID-19 के शिकार, इतने लोगों ने कोरोना से जीती जंग

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.