scriptMonsoon 2020: मानसून ने केरल में सही समय पर दी दस्तक, कई इलाकों में झमाझम बारिश | Monsoon knocked in Kerala at the right time | Patrika News
विविध भारत

Monsoon 2020: मानसून ने केरल में सही समय पर दी दस्तक, कई इलाकों में झमाझम बारिश

Monsoon 2020 ने केरल के कई स्थानों में भारी बारिश के साथ दस्तक दे दी
IMD ने एक जून को केरल में मानसून ( Monsoon ) के पहुंचने की बात कही थी

Jun 02, 2020 / 08:27 am

Mohit sharma

untitled.png

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून ( Monsoon 2020 ) ने केरल ( Kerala Rains ) के कई स्थानों में भारी बारिश ( Heavy Rain in Kerala ) के साथ सोमवार को दस्तक दे दी, जैसा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) ने अपने अनुमान में कहा था।

इसके साथ ही देश में चार महीने लंबे बारिश के मौसम की शुरुआत हो गई। IMD ने एक जून को केरल में मानसून के पहुंचने की बात कही थी। IMD ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंच गया है।

China-India Border Dispute: नरम पड़े चीन के तेवर, बातचीत बताया विवाद का हल

aw.png

आईएएनएस से बातचीत में आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि मानसून आ गया है।

केरल में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई है। बादल और तेज हवाओं में भी लगातार वृद्धि हुई है।

यह अनुमान के अनुरूप है। मौसम विभाग ने केरल के लिए भारी बारिश की चोतावनी भी जारी की है।

इसने कहा कि हल्की आंधी और तेज गति के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ व बिजली कड़कने के साथ तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड, मलप्पुरम, कासरगोड और कन्नूर में सामान्य बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने इससे पहले कहा था कि अरब सागर के ऊपर चक्रवात ‘निसर्ग’ के बनने से एक जून को केरल में मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव माधवन राजीवन ने 15 अप्रैल को अपने अनुमान में कहा था कि इस वर्ष मानसून की बारिश सामान्य रूप से 100 प्रतिशत होने की संभावना है। इसमें पांच प्रतिशत इधर-उधर हो सकता है।

 

Hindi News / Miscellenous India / Monsoon 2020: मानसून ने केरल में सही समय पर दी दस्तक, कई इलाकों में झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो