scriptमोदी सरकार का बड़ा ऐलान, खुलेंगे घाटी में बंद पड़े 50 हजार स्कूल-कॉलेज और मंदिर | Modi govt big decision Reopen 50,000 School Temple in Jammu Kashmir | Patrika News
विविध भारत

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, खुलेंगे घाटी में बंद पड़े 50 हजार स्कूल-कॉलेज और मंदिर

केंद्र सरकार ने घाटी को लेकर किया बड़ा ऐलान
Jammu Kashmir में खुलेंगे बंद पड़े 50 हजार मंदिर, स्कूल और कॉलेज
पिछले कई सालों से बंद पड़े मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार

Sep 24, 2019 / 08:20 am

धीरज शर्मा

8_1.jpg
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। खास तौर पर जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर उन्होंने सबसे बड़ा फैसला लिया है। अब इस फैसले को करीब दो महीने होने जा रहे हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है।
केंद्र सरकार आने वाले समय में कश्मीर में बंद पड़े 50 हजार मंदिरों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है। सरकार ने इसके लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है।
मंडरा रहा है चक्रवाती तूफान का खतरा, देश के इन राज्यों में मच सकती है तबाही

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब घाटी में बंद पड़े स्कूल-कॉलेज और मंदिर दोबारा खोले जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को करीब 40 किलो विस्फोटक मिले हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी में सुरक्षा बल तलाशी ले रहे थे, तभी यह विस्फोटक बरामद हुए।

कश्मीर घाटी में बंद पड़े स्कूलों और मंदिरों को मोदी सरकार फिर से खोल सकती है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हमने घाटी में बंद स्कूलों का सर्वेक्षण करने के लिए समिति बनाई है और उन्हें फिर से खोलेंगे।
उन्होंने कहा कि घाटी में कई साल से 50 हजार मंदिर बंद हैं। इनमें से कई को नष्ट कर दिया गया, जबकि कुछ मंदिरों में मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी गई थी।

हमने ऐसे मंदिरों का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है। इन मंदिरों को फिर से खोला जा सकता है।

Hindi News / Miscellenous India / मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, खुलेंगे घाटी में बंद पड़े 50 हजार स्कूल-कॉलेज और मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो