केंद्र सरकार आने वाले समय में कश्मीर में बंद पड़े 50 हजार मंदिरों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है। सरकार ने इसके लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है।
मंडरा रहा है चक्रवाती तूफान का खतरा, देश के इन राज्यों में मच सकती है तबाही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब घाटी में बंद पड़े स्कूल-कॉलेज और मंदिर दोबारा खोले जाएंगे। वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को करीब 40 किलो विस्फोटक मिले हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी में सुरक्षा बल तलाशी ले रहे थे, तभी यह विस्फोटक बरामद हुए। कश्मीर घाटी में बंद पड़े स्कूलों और मंदिरों को मोदी सरकार फिर से खोल सकती है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हमने घाटी में बंद स्कूलों का सर्वेक्षण करने के लिए समिति बनाई है और उन्हें फिर से खोलेंगे।
उन्होंने कहा कि घाटी में कई साल से 50 हजार मंदिर बंद हैं। इनमें से कई को नष्ट कर दिया गया, जबकि कुछ मंदिरों में मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। हमने ऐसे मंदिरों का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है। इन मंदिरों को फिर से खोला जा सकता है।