नॉर्थ-ईस्ट स्टेट के अलावा गोवा में भी कोरोना वायरस के सभी 7 रोगियों का सफल इलाज हो चुका है। इस तरह से गोवा भी कोरोना फ्री स्टेट है।
क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के बेटे से की पूछाताछ, मरकज के 20 कर्मचारियों के बारे में जुटाई जानकारी नीदरलैंड का दौरा करने वाले 50 वर्षीय पादरी को 24 मार्च को मिजोरम में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद पादरी के 4 नमूनों का कोरोना टेस्ट हुआ। चारों टेस्ट में पादरी को कोरोना निगेटिव पाया गया। पादरी मणिपुर की 23 वर्षीय लड़की के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद इलाके में दूसरा रोगी था।
मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री आर लालथंगलिया ने बताया है कि राज्य में पाए गए एक मात्र कोरोना मरीज के सभी 4 नमूनों को एकत्र किया गया जिसके नतीजे निगेटिव आए। इस सप्ताह के अंत तक पादरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक भी मरीज नहीं है। हालांकि,राज्य के 11 जिलों में 1,366 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
दिल्ली : टिकरी कलां स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक बता दें कि देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 15,525 लोग कोविद-19 से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद गुजरात में 6,245, दिल्ली में 5,104, तमिलनाडु में 4,058, राजस्थान में 3,158 मध्य प्रदेश में 3,049 और उत्तर प्रदेश में 2,880 लोग संक्रमित हुए हैं।