सड़क मार्ग बंद होने से वहां पर यातायात की सुविधा बाधित हो गई , जिससे वहां लंबा जाम लग गया है। मार्ग में कई पर्यटकों के फंसने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि ये पर्यटक सुबह रोहतांग के लिए रवाना हुए थे, लेकिन भूस्खलन होने से मार्ग में ही फंसे रह गए।
अगले 48 घंटे में प्रदेश भर में छाएगा मानसून, यहां चली एनीकट पर चादर, 50-60 यात्रियों से भरी रोडवेज बस नदी में फंसी एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि भूस्खलन के चलते सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टाने गिर गई हैं, जिससे सड़क यातायात बाधित हो गया है। लेकिन सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनरी भेज दी गई है। जल्द ही सड़क से सारा मलबा हटा दिया जाएगा और यातायात शुरु हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि वीरवार को लाहौल घाटी के तेलिंग और जिंगजिंगबार नाले में बाढ़ आ जाने से भी मनाली-लेह मार्ग बंद पर असर पड़ा है। नाले में पानी बढ़ जाने से कई वाहनों फंस गए और मनाली से लेह और लेह से मनाली आ रहे पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मानसून की बारिश होने से मनाली-लेह मार्ग सहित मनाली-काजा मार्ग में भी जोखिम बढ़ गया है। वहां भी भूस्खलन की समस्या बनी हुई है। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन को जल्द ही कुछ उचित कदम उठाने पड़ेंगे।