उन्नाव-कठुआ गैंगरेप: दुनियाभर के 600 शिक्षाविदों का पीएम मोदी को खुला पत्र, पूछा यह सवाल
15 अप्रैल से लापता
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान पहुंचने के बाद अमरजीत 15 अप्रैल को अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली थी। अमरजीत ने अपना पासपोर्ट भी ननकाना साहिब में छोड़ दिया। हालांकि उसके गायब होने के पीछे किसी पुख्ता वजह की जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में उसके गायब होने में खालिस्तान संगठन का लिंक या किसी रोमांटिक ऐंगल पर भी काम किया जा रहा है।
वहीं, अमरजीत को वापस न लौटने पर उसके परिजन खासे परेशान नजर आ रहे हैं। अमरजीत के भाई प्रभजोत सिंह की मानें तो उसके पाकिस्तान से वापस न आने की बात समझ नहीं आ रही है। उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है।
बीजेपी नेता पर सिद्धारमैया का पलटवार- ‘मुझे हिन्दी नहीं आती, अंग्रेजी या कन्नड़ में करें ट्वीट’
नहीं लग रहा फोन
अमरजीत अमृतसर के पास नारंजनपुर गांव का निवासी है। अमरजीत इससे पहले मलयेशिया में नौकरी कर चुका है, लेकिन पिछले कुछ समय से वह गांव में रहकर ही खेतीबाड़ी का काम संभाल रहा था। वहीं उसके परिवार ने यह बताया है कि अमरजीत दूसरे देशों में जाने का इच्छुक था और वहां काम की तलाश कर रहा था। उसके परिजनों ने फोन पर भी उससे संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।