farmer dig his field with bedstead
जलगांव। कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है। इसी कहावत को चरितार्थ करती है इस खबर में दिख रही फोटो। इसमें एक किसान अपनी खाट को हल बनाकर खेत को जोतता दिखाई दे रहा है। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ऐसा नहीं है कि किसान ने पॉपुलेरिटी के लिए ये अनोखा जुगाड़ बनाया। सच्चाई ये है कि यह किसान इतना गरीब है कि इसके पास हल की व्यवस्था करने के पैसे तक नहीं है। आश्चर्य का ठिकाना तब नहीं रहता जब पता चला कि यह किसान इस खेत का मालिक भी नहीं है। उसने खेत बटाई पर ले रखा था।
खडकी बुद्रूक गांव में रहने वाले किसान विठोबा मांडोले जिस इलाके में विठोबा रहते हैं वहां कई साल से सूखा पड़ रहा है। कुछ सालों से वे गांव के आसपास के खेतों में मजदूरी करते थे, उन्हें लगा की मजदूरी करके उनकी तरक्की नहीं होगी। इसलिए उन्होंने एक खेत बटाई पर ले लिया पर उनके पास खेत जोतने के लिए न तो पैसे थे और ना बैल और औजार। इसके बाद किसान विठोबा को खेत जोतने की एक तरकीब सूझी। उन्होंने अपनी खाट को हल बनाया और उस पर बड़े बोल्डर रख खुद खींचकर तीन एकड़ खेत जोत दिया।