इससे पहले राज्य में गुरुवार को 66,159 नए मामले सामने आए थे, जबकि 771 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं बुधवार को 63,309 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 985 मरीजों की मौत हुई थी। यह एक दिन में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी जिलों को किया अलर्ट
राज्य में मंगलवार को 66 हजार 358 नए केस आए थे और 895 मरीजों की मौत हुई थी। इससे पहले सोमवार को 48,700 नए मामलों की पुष्टि हुई थी, जबकि 524 मरीजों की मौत हुई थी। बता दें कि महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को एक दिन में सबसे अधिक 68,631 मामले सामने आए थे।
लॉकडाउन से संक्रमण के मामलों में आई कमी: उद्धव ठाकरे
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों ने राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में दैनिक वृद्धि पर रोक लगाने में मदद की है।
सीएम ठाकरे ने कहा कि लॉकउाउन जैसे प्रतिबंध न होते तो महाराष्ट्र में संक्रमण के नौ से दस लाख सक्रिय मरीज यानी उपचाराधीन (जिनका इलाज चल रहा है) मामले होते। अभी राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन (सक्रिय) मामलों की संख्या करीब 6.5 लाख है। उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन आवश्यक हो सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उस चरण तक पहुंचेंगे।
15 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया था। महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 15 मई तक बढ़ा दिया था। राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लोगों की आवाजाही और अन्य गतिविधियों पर अप्रैल की शुरुआत में पाबंदियां लगाई गई थीं, जो एक मई सुबह सात बजे तक के लिए थी। अब इसे बढ़ाकर 15 मई तक कर दिया गया है।
महाराष्ट्र: NCP ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये दिया दान
मालूम हो कि लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र में निजी कार्यालय, सैलून, सिनेमाघर बंद करने सहित और भी कई पाबंदिया लगाई है। इसके अलावा जरूरी सेवाओं और इससे जुड़े लोगों की आवाजाही को लेकर प्रतिबंधों से थोड़ी छूट दी है। राज्य सरकार ने किराना, सब्जी की दुकानों और डेयरी को महज चार घंटे सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खोलने कर निर्देश दिया है।
महाराष्ट्र में अब तक 64 हजार से अधिक की मौत
आपको बता दें कि कोरोना महामारी से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण से 64,760 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 42,95,027 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं यदि पूरे देश की बात करें तो 1,95,123 लोगों की जाना जा चुकी है और 1,73,13,163 लोग संक्रमित हुए हैं। पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण ने अब तक 31,10,124 लोगों की जान ले ली है, जबकि 14,72,11,802 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है।