scriptमहंत नृत्य गोपाल दास बोले- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास नहीं, पूजन होगा | Mahant Nritya Gopal Das said No foundation stone for construction of Ram temple in Ayodhya | Patrika News
विविध भारत

महंत नृत्य गोपाल दास बोले- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास नहीं, पूजन होगा

महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि मंदिर निर्माण से पहले सिर्फ भूमि पूजन होगा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष गोपाल दास ने कहा कि 1992 में शिलान्यास हो चुका

Feb 21, 2020 / 02:07 pm

Mohit sharma

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण

नई दिल्ली। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ( Mahant Nritya Gopal Das )
ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए साफ-साफ कहा कि मंदिर निर्माण ( Temple construction ) से पहले सिर्फ भूमि पूजन ( Land worship ) होगा, शिलान्यास ( Foundation stone ) का कार्यक्रम नहीं होगा।

महंत के मुताबिक साल 1992 में शिलान्यास हो चुका है। ऐसे में बार-बार शिलान्यास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) को आमंत्रित किया गया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को ही महंत नृत्य गोपाल दास की अगुवाई में ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।

महाशिवरात्रि: पीएम मोदी और राहुल गांधी भी हैं शिवभक्त, तीर्थ यात्रा को मिला था यह फल

n4.png
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रस्ट की पहली बैठक के दौरान हुई चर्चा की जानकारी दी गई।

ट्रस्ट के सदस्यों ने शिलान्यास के मुहूर्त पर प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या आने का न्योता दिया।
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि अब प्रतीक्षा करने का अधिक वक्त नहीं है, लिहाजा मंदिर का निर्माण अब तेज गति से होनी चाहिए।

कर्नाटक: पूर्व मंत्री और जेडीएस नेता सी चन्निगप्पा का निधन, दौड़ी शोक की लहर
n1.png

महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि हम लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि दिव्य और भव्य राम मंदिर जल्द से जल्द बनें, जनता ने इसलिए आपको प्रधानमंत्री बनाया है।

आप संतों और जनता की इच्छा पूरी करें, इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द और भव्य राम मंदिर बनें।

भगवान राम टाट में रह रहे हैं, इसलिए जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाना चाहिए।

India vs New Zealand: भारत बैकफुट पर, बारिश ने धोया आखिरी सत्र का खेल

n.png

दिल्ली दौरे पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, सोनिया और मोदी से करेंगे मुलाकात

महंत नृत्य गोपाल दास के अनुसार कि भूमि पूजन समारोह के लिए अयोध्या आने के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वह शीघ्र ही अयोध्या आएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को बातचीत के क्रम में नृत्यगोपाल दास को याद दिलाया कि कैसे उनकी मुलाकात बड़ौदा में हुई थी। कुछ पुरानी यादें भी उन्होंने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ साझा की।

Hindi News / Miscellenous India / महंत नृत्य गोपाल दास बोले- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास नहीं, पूजन होगा

ट्रेंडिंग वीडियो