scriptटिड्डियों का हमलाः केंद्र ने 16 राज्यों को दी चेतावनी, हाई अलर्ट पर सरकारें | Locust Swarm attack Center warns 16 states governments on high alert | Patrika News
विविध भारत

टिड्डियों का हमलाः केंद्र ने 16 राज्यों को दी चेतावनी, हाई अलर्ट पर सरकारें

Locusts Swarm attack के चलते केंद्र ने 16 राज्यों को दी चेतावनी
टिड्डियों से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर राज्य
अब तक पांच राज्यों के 100 जिलों में काफी नुकसान पहुंचा चुके टिड्डियों के झुंड

May 29, 2020 / 03:05 pm

धीरज शर्मा

locusts swarm attack

टिड्डियों के हमले के चलते केंद्र ने 16 राज्यों को किया अलर्ट

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Coronavirus ) से जूझ रहे अन्नदाताओं ( Farmers ) पर एक और बड़ा खतरा मंडरा रहा है। दरअसल रेगिस्तानी टिड्डियों ( Locust ) के एक बड़े झुंड ने अपनी भूख को संतुष्ट करने के लिए फसलों ( Crope ) और हरियाली की तलाश में पाकिस्तान के रास्ते से भारत की सीमाओं में प्रवेश किया है। राजस्थान ( Rajasthan ) से होते हुए टिड्डियों का ये दल मध्य प्रदेश ( Madhya pradesh ) और उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) की सीमाओं में अपना कहर बरपा रहा है।
टिड्डियों का ये झुंड ( swarm ) अब तक राजस्थान, पंजाब ( Punjab ), महाराष्ट्र ( Maharashtra ), मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वनस्पति और फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा चुका है। यही वजह है कि केंद्र सरकार ( Central govt ) ने टिड्डियों के हमले को देखते हुए देश के 16 राज्यों को अलर्ट ( Alert ) जारी किया है।
टिड्डियों का झुंड अलग-अलग समूह में इस वक्त सक्रिय है। ये अलग-अलग समूह गांवों के ऊपर से गुजरते हैं और सारी खेती को नष्ट कर जाते हैं।
भीषण गर्मी से राहत देगी बारिश, मौसम विभाग ने बताया कब और कहां बरसेंगे बदरा
locust.jpg
ऐसे पहुंचाती हैं नुकसान
खाद्य और कृषि संगठन की मरुस्थलीय टिड्डियों को लेकर जो सूचना जारी की गई है उसके मुताबिक टिड्डियां एक दिन में करीब 150 किमी तक की उड़ान भर सकती हैं। इसके अलावा टिड्डियों का एक वर्ग किलोमीटर का झुंड एक दिन में 35,000 लोगों के बराबर का भोजन चट कर जाता है।
राज्य दर राज्य टिड्डियों का कहर
टिड्डियों का कहर एक के बाद एक राज्य को अपनी चपेट में ले चुका है। महाराष्ट्र की बात करें तो यहां भंडारा, गोंदिया, नागपुर, अमरावती में टिड्डियों के झुंड ने आम और संतरे के बागों समेत धान की खेती को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
वहीं मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश में पहुंचे टिड्डियों के दल ने सोनभद्र के घोरावल में फसलों को जोरदार नुकसान पहुंचाया है। राजस्थान से टिड्डियों के दल का आगरा पहुंचने का अनुमान था लेकिन राजस्थान के दौसा से भानुगढ़ जाने के बाद आगरा के किसानों ने राहत की सांस ली।

tiddi_6120604_835x547-m.jpg
लॉकडाउन के बीच कुछ राज्यों ने बढ़ाई ढील, जानें कहां पर जारी रहेंगी पाबंदियां

पांच राज्यों के 100 जिलों में नुकसान
पाकिस्तान से आईं इन टिड्डियों के दलों ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के 100 जिलों में जोरदार कहर बरपाया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि टिड्डियों का झुंड अगले एक-दो सप्ताह में अन्य 12 राज्यों में फसलों और खेती को नुकसान पहुंचा सकता है।

हाई अलर्ट पर राज्य
टिड्डियों के हमले के बीच केंद्र ने जहां राज्यों को चेतावनी जारी कर दी है वहीं कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं। पंजाब ने टिड्डियों से निपटने के लिए मॉकड्रिल की। सरकार ने पठानकोट-जालंधर राजमार्ग पर एक गांव में मॉकड्रिल का आयोजन किया। इसके जरिये विशेषज्ञों की टीम ने किसानों को जागरूक किया।
वहीं हरियाणा सरकार ने भी खेतों में छिड़काव के लिए रसायन से भरे ट्रैक्टरों को तैनात कर दिया है। सरकार का कहना है कि हमने सभी आशंकित सात जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है। खतरे से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक का भंडार मौजूद है।

Hindi News / Miscellenous India / टिड्डियों का हमलाः केंद्र ने 16 राज्यों को दी चेतावनी, हाई अलर्ट पर सरकारें

ट्रेंडिंग वीडियो