दो यात्री कोरोना पॉजिटिव जानकारी के मुताबिक, दुबई (Dubai) से लौटे इस विमान में दो यात्री कोरोना पॉजिटिव ( Two Passengers Corona Positive ) पाए गए हैं। इनमें एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि, एक यात्री हॉस्पिटल में भर्ती हैं। कोरोना पॉजिटिव ( corona Positive ) मृतक यात्री की पहचान 45 साल के सुधीर ( Sudhir ) के रूप में हुई है। वहीं, मल्लपुरम ( Mallapuram ) के जिलाधिकारी के. गोपालकृष्णन ( k Gopalakrishnan ) का कहना है कि सभी यात्रियों को अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सभी यात्रियों की कोरोना जांच ( corona Test ) भी कराई गई है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि मृतकों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटकॉल ( Corona Protocol ) के तहत ही होगा। दो यात्रियों के कोरोन पॉजिटिव पाए जाने से सरकार से लेकर प्रशासन तक की चिंता बढ़ गई है। आशंका जताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) का आंकड़ा बढ़ सकता है।
50 कर्मचारी हुए क्वारंटाइन राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ( k k shailaja ) ने कहा है कि जो लोग भी राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं, वह भी कोरोना टेस्ट ( corona Test ) कराएं और स्वास्थ्य अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भेंजे। साथ ही एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन ( Quarantine ) हो जाएं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल 50 लोग क्वारंटाइन हो गए हैं। रिपोर्ट में हो गया है कि जो यात्री कोरोना पॉजिटिव ( corona Positive ) पाए गए हैं, उसने राहत-बचाव कार्य में शामिल लोगों का संपर्क हुआ है या नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाला, ज्यादातर लोग अस्थायी रूप से आइसोलेशन ( Isolation ) में हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार रात पौने आठ बजे करीब एयर इंडिया का विमान दुबई से केरल लौटा था। कोझिकोड में लैंडिंग के वक्त विमान रनवे पर फिसल गया और एक खाई में गिर कर टकराने से विमन दो हिस्सों में बंट गया। फिलहाल, इस पूरे घटना की छानबीन जारी है।