scriptखालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को भारत लाया गया, अब तक कर चुका है कई हत्याएं | Khalistani terrorist Sukh Bikriwal was brought to India, has done many murders so far | Patrika News
विविध भारत

खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को भारत लाया गया, अब तक कर चुका है कई हत्याएं

दुबई से भारत लाया गया खालिस्तानी आतंकी बिकरीवाल।
बिकरीवाल पर है जेल तोड़ने और कई हत्याओं में शामिल होने का आरोप।

Dec 31, 2020 / 10:44 am

Dhirendra

sukh bikriwal

ISI के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को देता है अंजाम।

नई दिल्ली। आतंकियों को कार्रवाई के अभियान में भारत सरकार को आज एक बहुत बड़ी सफलता मिली है। यह मामला खालिस्तानी आतंकी से जुड़ा है। खुफिया एजेंसियों ने खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को दुबई से भारत लाया है। सुख बिकरीवाल पंजाब सहित देश के आतंक प्रभावित क्षेत्र में कई हत्याओं के लिए जिम्मेदार है। अब खुफिया एजेंसिया सुख बिकरीवाल से पूछताछ करेगी। इस बात की संभावना है कि बिकरीवाल खालिस्तानी कई आतंकवादी गतिविधियों पर से पर्दा उठा सकता है।
महाराष्ट्र एटीएस के हाथ लगे दो खालिस्तानी समर्थक, पाकिस्तान से संपर्क

पंजाब में जेल तोड़ने का आरोप

जानकारी के मुताबिक आईएसआई के इशारे पर खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल काम करता है। उस पर शौर्य चक्र विजेता संधू की हत्या का भी आरोप है। उस पर पंजाब में जेल तोड़ने का भी आरोप है। इतना ही नहीं वह आईएसआई के इशरे पर कई लोगों की हत्या कर चुका है। बता दें कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के इशारे पर पंजाब सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में फिर से खालिस्तानी आतंकियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं।

Hindi News / Miscellenous India / खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को भारत लाया गया, अब तक कर चुका है कई हत्याएं

ट्रेंडिंग वीडियो