scriptCAA को लेकर आमने-सामने केरल और केंद्र सरकार, राज्यपाल ने याद दिलाया अधिकार | Kerala govt not empowered to pass proposal to remove CA: Governor | Patrika News
विविध भारत

CAA को लेकर आमने-सामने केरल और केंद्र सरकार, राज्यपाल ने याद दिलाया अधिकार

CAA के विरोध में विरोध प्रदर्शन अब अन्य प्रदेश में कानूनी जंग में तब्दील हो गया
केरल में CAA को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार आमने-सामने आ गई हैं
केरल CAA को हटाने के लिए पास हुए प्रस्ताव पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद का बयान

Jan 02, 2020 / 01:51 pm

Mohit sharma

CAA को लेकर आमने-सामने केरल और केंद्र सरकार

CAA को लेकर आमने-सामने केरल और केंद्र सरकार

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब अन्य प्रदेश में कानूनी जंग में तब्दील हो गया है।

यही वजह है कि केरल में सीएए को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार आमने-सामने आ गई हैं।

केरल विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून (CAA)को हटाने के लिए पास हुए प्रस्ताव को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ( Kerala Governor Arif Mohammad Khan ) ने गलत करार दिया है।

उत्तर भारत में धूप के साथ तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी, बारिश की संभावना

 

https://twitter.com/ANI/status/1212606097418158080?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने गुरुवार को कहा कि किसी राज्य को केंद्रीय विषयों पर प्रस्ताव पास करने का अधिकार ही नहीं है।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ( Kerala Governor Arif Mohammad Khan ) ने कहा, “नागरिकता का मामला केंद्र सरकार का विषय है, इसको लेकर राज्य सरकार के प्रस्ताव पारित करने का कहीं कोई संवैधानिक आधार नहीं है।”

मुख्यमंत्री पिनराई विजयवन ( Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan ) ने मंगलवार को विधानसभा में CAA हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया था जिसे बाद में विधानसभा ने पारित किया था।

NCP नेता डीपी त्रिपाठी का 67 साल की उम्र में निधन, सुप्रिया सुले ने बताई गहरी क्षति

 

f1.png

दिल्ली: पीरागढ़ी की फैक्ट्री में आग के बाद धमाका, मलबे में फंसे दमकलकर्मी

इस प्रस्ताव का कांग्रेस ने समर्थन किया था वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ा एतराज जताया था। प्रस्ताव पास कराने के पीछे मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा था कि ‘केरल में सेक्युलरिज्म (धर्म निरपेक्षता) का सुनहरा इतिहास रहा है। ऐसे में इस परंपरा को बनाए रखने के लिए ऐसे कानून का विरोध जरूरी है।’

Hindi News / Miscellenous India / CAA को लेकर आमने-सामने केरल और केंद्र सरकार, राज्यपाल ने याद दिलाया अधिकार

ट्रेंडिंग वीडियो