जबकि अब तक 10 लोग इस बीमारी से अपने जान गवां चुके हैं। वहीं, केरल (Kerala) के कासरगोड ( Kasargod ) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
यहां कासरगोड के जिलाधिकारी डी सजीथ बाबू ने खुलासा किया है कि कोरोना का संक्रमण ( Coronavirus Infection ) केवल 20 मिनट के भीतर एक शख्स से चार लोगों में फैल गया।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिलाधिकारी बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से एक मरीज 16 मार्च को ही दुबई (Dubai) से कारसगोड पहुंचा था।
मरीज ने जांच का सैंपल दिया, जिसके बाद उसको सेल्फ आइसोलेशन के लिए घर भेज दिया गया। घर पहुंचने के बाद वह लगभग 20 मिनट तक अपनी मां, पत्नी और बच्चे से मिला।
ये तीनों ही 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यहीं नहीं युवक का दोस्त जो उसको एयरपोर्ट पर लेने पहुंचा था, वहीं भी संक्रमित पाया गया। फिलहाल सभी संक्रमित लोगों को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
बड़ी खबर: जानें मोदी सरकार को अचानक क्यों बंद करना पड़ा भारतीय सेना का मुख्यालय?
वहीं, तमिलनाडु में कोरोनावायरस से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिससे दक्षिणी राज्य में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।
इन 23 लोगों में से, एक व्यक्ति को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं एक व्यक्ति की कोविड-19 से बुधवार को मौत हो गई।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा कि नए मामले चार इंडोनेशियाई लोगों और चेन्नई से उनके ट्रेवल गाइड के हैं, जो सलेम मेडिकल कॉलेज में पॉजिटिव पाए गए।
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/coronavirus-pm-modi-lesson-to-country-for-social-distancing-5929777/" target="_blank" rel="noopener">कोरोना वायरस: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बड़ी सीख, जाने कैसे पढ़ाया सोशल डिस्टेन्सिंग का पाठ