विविध भारत

पुलवामा बरसी: राष्ट्र ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, CRPF ने कहा- ‘हम न भूले हैं, न माफ किया है’

CRPF ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
CRPF ने एक ट्वीट में कहा कि तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं

Feb 14, 2020 / 12:21 pm

Mohit sharma

पुलवामा बरसी

नई दिल्ली। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF ) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के पुलवामा ( Pulwama ) जिले में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीआरपीएफ ने एक ट्वीट में कहा कि तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं।’ हम न भूले हैं, न माफ किया है: हम पुलवामा में राष्ट्र की सेवा में अपने जीवन का बलिदान देने वाले अपने भाइयों को सलाम करते हैं।

हम आभारी हैं, हम अपने बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं।

पुलवामा बरसी: राहुल गांधी के सवालों पर भड़के कपिल मिश्रा, पात्रा ने भी साधा निशाना

 

https://twitter.com/hashtag/PulwamaAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद ( JEM ) के एक आत्मघाती हमलावर के उनके काफिले पर हमला करने के बाद 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट किया कि पिछले साल भीषण पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि।

वे असाधारण शख्सित थे जिन्होंने हमारे देश की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।

पुलवामा हमले की बरसी पर बोले राहुल गांधी— इससे किसका फायदा हुआ?

 

https://twitter.com/hashtag/PulwamaAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर शहीद सैनिकों को याद किया। उन्होंने कहा कि 2019 में इस दिन पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) में हुए नृशंस हमले के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को याद कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि भारत उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और हम इस खतरे के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

महाराष्ट्र: NCP चीफ शरद पवार की हत्या की साजिश! पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

https://twitter.com/hashtag/PulwamaAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

खुलासा: अब हवा में मौजूद कोरोना वायरस लोगों को कर रहा संक्रमित!

शुक्रवार को पुलवामा के लेथपोरा में शहीद सीआरपीएफ जवानों की याद में एक समारोह आयोजित किया जाएगा। सैनिकों की स्मृति में समर्पित एक शहीद स्तंभ का समारोह में उद्घाटन किया जाएगा।

Hindi News / Miscellenous India / पुलवामा बरसी: राष्ट्र ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, CRPF ने कहा- ‘हम न भूले हैं, न माफ किया है’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.