scriptकश्मीर के बांदीपोरा में आर्मी की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमला, सर्च आॅपरेशन शुरू | Kashmir: Terrorists attack on army patrol party in Bandipora | Patrika News
विविध भारत

कश्मीर के बांदीपोरा में आर्मी की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमला, सर्च आॅपरेशन शुरू

कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमले की खबरे सामने आई है। यहां आतंकियों ने आर्मी के गश्ती दल पर हमला कर दिया।

Jun 09, 2018 / 09:37 pm

Mohit sharma

Terrorists attack

कश्मीर के बांदीपोरा में आर्मी की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमला, सर्च आॅपरेशन शुरू

नई दिल्ली। कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमले की खबरे सामने आई है। यहां आतंकियों ने आर्मी के गश्ती दल पर हमला कर दिया। घटना बांदीपोरा के पनहार जंगल की बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है। घटना में शामिल आतंकियों की धर पकड़ के लिए सेना और पुलिस ने संयुक्त सर्च आॅपरेशन शुरू किया है।

याहू मैसेंजर की सेवाएं 17 जुलाई से बंद होंगी, छह माह तक हिस्ट्री रिस्टोर कर पाएंगे यूजर्स

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था दौरा

बता दें कि आर्मी की गश्ती टीम पर यह हमला केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कश्मीर दौरे के सही एक दिन बाद हुआ है। अपने कश्मीर दौरे के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तानी गोलाबारी व गोलीबारी की स्थिति में जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में नागरिकों के शरण लेने के लिए करीब 14,500 सुरक्षा बंकरों का निर्माण किया जाएगा। राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे के समापन से पहले यह ऐलान किया था।

तीन दिन पहले भी हुआ था हमला

इससे पहले आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के एक गांव में सुरक्षा बलों पर हमला किया था। सूत्रों ने कहा कि कुपवाड़ा के लांगेट इलाके में सेना और आतंकियों के बीच छिटपुट गोलीबारी हुई थी। सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया था। यह हमला कुपवाड़ा शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ था। कुपवाड़ा शहर में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच गृह मंत्री, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सीमावर्ती जिले के लोगों से मुलाकात की था।

Hindi News / Miscellenous India / कश्मीर के बांदीपोरा में आर्मी की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमला, सर्च आॅपरेशन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो