मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का करारा तंज, ‘बहुत मजेदार है’ रमजान के महीने में आतंकियों की करतूतें – हाल ही में सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में ऐसी ही एक कोशिश को नाकाम करते हुए छह आतंकियों को ढेर कर दिया था।
– सीजफायर के फैसले के बाद अब तक आतंकियों ने तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की हत्या की, इनमें सेना के जवान पुलिस और आम नागरिक भी शामिल हैं।
– श्रीनगर में अलग-अलग जगहों पर 18 हैंड ग्रेनेड फेंके गए, इनमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
– 40 कश्मीरी युवाओं को जिहाद के नाम पर आतंकी संगठनों में शामिल किया।
मोदी सरकार की ‘उड़ान’ सुस्त रफ्तार की शिकार, कब पूरा होगा सस्ते हवाई सफर का इंतजार? रमजान में सीजफायर का ये रहा नतीजा गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मांग पर मोदी सरकार ने रमजान के महीने में कश्मीर घाटी में किसी सैन्य ऑपरेशन को अंजाम देने पर रोक लगा रखी है। हालांकि स्थानीय लोगों पर भावनात्मक रूप से इसका सकारात्मक असर देखा गया। इस दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं में 90 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इसी के चलते केंद्र सरकार ने सीजफायर की अवधि बढ़ाने पर भी विचार किया है।