राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, आप के धरने को बताया सियासी ड्रामा
जेंडर चेंज कराकर फंसा युवक, इंटरव्यू में पूछा सवाल- क्या आप बच्चा पैदा करने में सक्षम हो?बता दें कि अमरनाथ यात्रा पर बढ़ रहे आतंकी हमले के खतरे को भांपते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने 22 हजार अतिरिक्त जवानों की मांग की थी। जानकारी के अनुसार पिछले साल अमरनाथ यात्रा के दौरान 35 हजार जवान तैनात किए गए थे, जबकि इस बार 22 हजार अतिरिक्त जवानों की डिमांड की गई है। राज्य पुलिस के अनुसार घाटी में 200 आतंकी सक्रिय हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी अमरनाथ यात्रा जैसे किसी बड़े आयोजन को अपना निशाना बना सकते हैं। ऐसे में राज्य में बिगड़ते सियासी हालात का ये आतंकी फायदा उठाने का प्रयास कर सकते हैं।
बिहार: शराबबंदी कानून को तोड़ कर फंसा चीनी नागरिक, गलत तरीके से किया था राज्य में प्रवेश
राज्यपाल शासन हो सकता है लागू
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी अमरनाथ यात्रा को लेकर चिंता जाहिर की है। मंत्रालय को डर है कहीं आतंकी तीर्थयात्रियों को निशाना न बना दें। राजनीतिक जानकारों के अनुसार अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता कर जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने की सिफारिश कर सकते हैं।