जस्टिस चेलमेश्वर ने जज जोसेफ के प्रमोशन के लिए CJI को लिखा पत्र, कहा- केंद्र को फिर भेजें नाम क्या इस प्रावधान को पूरा करेंगे न्यायाधीश जे चेलमेश्वर गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायलय का एक प्रावधान है कि जब भी कोई न्यायाधीश सेवानिवृत्त होता है तो उसे अपना अंतिम दिन मुख्य न्यायाधीश के साथ बिताना होता है। यानी कि अपने अंतिम दिन का कामकाज वो मुख्य न्यायाधीश के साथ बैठकर करेगा। अब देखने वाली ये है कि जस्टिस जे चेलमेश्वर प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के साथ अपना अंतिम दिन साझा करेंगे या नहीं। इस बात को लेकर विधिक गलियारों में काफी गर्माहट देखने को मिल रही है।
बार एसोसिएशन ने निमंत्रण को ठुकरा दिया खबर है कि न्यायमूर्ति चेलमेश्वर को उनके सम्मान में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने निमंत्रण दिया है लेकिन उन्होंने ये प्रस्ताव ठुकरा दिया है। यह आयोजन शुक्रवार को होना था। साथ ही न्यायमूर्ति चेलमेश्वर को उनके बेहतरान कामें के लिए कई शीर्ष वकीलों से प्रशंसा भी मिली है।
जस्टिस चेलमेश्वर: कोलेजियम केंद्र सरकार को वापस भेजे न्यायमूर्ति केएम जोसेफ का नाम न्यायमूर्ति एच आर खन्ना से तुलना पूर्व विधि मंत्री शांति भूषण ने तो उनकी तुलना आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों के निलंबन को बरकरार रखने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर असहमति जताने वाले न्यायमूर्ति एच आर खन्ना से भी कर दी।
इस वजह से आए आए प्रकाश में बता दें कि न्यायमूर्ति चेलमेश्वर और शीर्ष अदालत के चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों ने 12 जनवरी को प्रेस काॅन्फेंस करके प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ एक तरह से बगावत कर दी थी।