scriptमौत के 80 साल के बाद बिजली विभाग ने भेजा एक लाख रुपए का बिल | Jharkhand issues rs 1 lack power bill for scientist jc bose 80 yrs after his death | Patrika News
विविध भारत

मौत के 80 साल के बाद बिजली विभाग ने भेजा एक लाख रुपए का बिल

बोस का 80 वर्ष पूर्व हुआ निधन, बिल चुकता न किए जाने पर डिफॉल्टर होने का मामला भी चलाने की चेतावनी

Feb 07, 2016 / 09:44 am

Rakesh Mishra

jc bose

jc bose

धनबाद। झारखंड के बिजली विभाग ने प्रख्यात वैज्ञानिक जेसी बोस के नाम एक लाख रुपए से ज्यादा का बिजली बिल जारी किया है। बोस का 80 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। बिल चुकता न किए जाने पर उन पर डिफॉल्टर होने का मामला भी चलाने की चेतावनी दी गई है। बिल 1,01,816.12 रुपए का है। विभाग ने यह बिल सर जे. सी. बोस मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट साइंस सेंटर के पते पर भेजा है। यह बिल 1970 से वर्ष 2003 के बीच की अवधि का है। बोस का निधन गिरिडीह में 1937 में ही हो गया था।

क्या है मामला : साइंस सेन्टर के एक पूर्व अधिकारी यूएस उपाध्याय ने बताया कि संस्थान का जब भवन बना था, उस समय सेन्टर के सभी खर्च जैसे पानी-बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, सभी तरह की गतिविधियों पर आने वाले खर्च को बिहार सरकार वहन करती थी। लेकिन वर्ष 2000 में अलग राज्य बन जाने के बाद से झारखंड ने किसी भी दायित्व को लेने से इनकार कर दिया और धीरे-धीरे सारी सुविधाएं खत्म हो गईं।

Hindi News / Miscellenous India / मौत के 80 साल के बाद बिजली विभाग ने भेजा एक लाख रुपए का बिल

ट्रेंडिंग वीडियो