VIDEO: किसान आंदोलन पर बोले PM- सरकार कृषि कानूनों पर बातचीत को तैयार
इलाके में तलाशी अभियान जारी
हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि दोनों आतंकी कौन से आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। आपको बता दें कि इससे पहले 24 दिसम्बर को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करेरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थेँ आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलाबारी गुरुवार सुबह शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को इलाके में एक विशेष अभियान के तहत चारो तरफ से घेर लिया।आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
भारत में कब होगी Corona Vaccination की शुरुआत? टीका ऐसे करें रजिस्टर
Farmer Protest: PM की अपील पर किसान वार्ता को राजी, कृषि मंत्रालय की चिठ्ठी पर फैसला कल
छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी
जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस के अनुसार बारामूला में एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने उस स्थान पर शून्य किया, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी आग की चपेट में आ गए जिससे बंदूक की गोली चल गई। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकी समय समय पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। हालांकि भारतीय जवानों की चौकसी के चलते आतंकी पुलवामा हमले के बाद से किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सके हैं।