पढ़ें- जानें किस लिए इंडियन आर्मी को करनी पड़ी पाक कमांडर की कब्र की मरम्मत? इस तरह आतंकी को कराया गया सरेंडर… तो देखा आपने इस वीडियो को…वीडियो में किस तरह भारतीय सुरक्षाबल का एक जवान आतंकी को अपने पास बुलाता है और अपने सहयोगियों से गोली ना चलाने का आदेश देता है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के बडगाम ( Badgam Encounter ) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को घेर लिया और उसे सरेंडर करने के लिए कहा। जैसा की वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। जवान आतंकी से कहता है, इधर आ इधर आ…इधर, कोई गोली नहीं चलाएगे…कोई फायर नहीं करेगा…जहांगीर (आतंकी) इधर आ…ऑल पार्टी क्वाइट…जहांगीर इधर देखो…अपना पैंट पहनो…सीधे आओ…अपना जर्सी छोड़ दो…कोई वीपन है…कोई और नहीं ही है…कोई हथियार तो नहीं है…इसके बाद धीरे-धीरे आतंकी सुरक्षाबलों के पास चलते हुए पहुंचता है। सुरक्षाबल के जवान उसे जमीन पर बैठातें हैं…एक जवान सबसे शांत रहने के लिए कहता है। वहीं, आतंकी जहांगीर को पानी पिलाने के लिए भी कहा जाता है और उसे पानी पिलाया जाता है। उसे आराम से बैठने के लिए कहा जाता है। बाद में जहांगीर को उसके परिवारवालों से भी मिलाया गया। इस पूरे मामले का वीडियो भी सुरक्षाकर्मियों ने बनाया है।
पढ़ें-
विश्व महाशक्ति अमेरिका के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाएगा भारत AK-47 बरामद रिपोर्ट में कहा गया है कि जहांगीर के पास से एक AK-47 भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि जब जहांगीर को उसके परिवारवालों के पास ले जाया गया, तो सब चौंक गए। उसके चाचा ने जवानों के पैर तक छुए। सुरक्षाबलों ने कहा कि आपके लड़के ने काफी अच्छा काम किया है। SP साहब ने गुजारिश की है कि पहले की गलती माफ करें। फिलहाल, यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और वीडियो जमकर वायरल हो भी रहा है।