गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्देश के बाद अब लोकल प्रशासन ने कश्मीर घाटी में लगे प्रतिबंधों में ढील देने के फैसला किया है। लोगों को स्थानीय मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज अदा करने की अनुमति देना भी इसी का ही हिस्सा है।
कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर बना रहा सुरंग
स्थानीय प्रशासन के अनुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए स्थानीय लोगों को राहत दी गई है। हालांकि ऐतिहासिक जामा मस्जिद में भीड़ के रूप में एकजुट लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई।
उन्नाव रेप केस से लेकर चमोली में बादल फटने तक की 10 बड़ी खबरें
वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज यानी शुक्रवार को श्रीनगर शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में 2 घंटे से अधिक समय बिताया। एनएसए डोभाल ने सैनिकों और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की और सीआरपीएफ कर्मियों के साथ दोपहर का भोजन भी किया।
जम्मू-कश्मीर के राजा हरि सिंह के बेटे कर्ण सिंह ने किया आर्टिकल 370 हटाने का स्वागत
आपको बता दें कि जम्मू—कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि ईद के दौरान जम्मू-कश्मीर को लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।