scriptJammu Kashmir: सेना ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, बारामूला से बरामद किया हथियारों का जखीरा | Jammu Kashmir Indian Army Bust Arms and ammunition in Baramula Sector | Patrika News
विविध भारत

Jammu Kashmir: सेना ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, बारामूला से बरामद किया हथियारों का जखीरा

जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में Indian Army के जवानों को मिली बड़ी कामयाबी
बारामूला के रामपुर सेक्टर से बरामद किया बड़ी मात्रा गोला-बारूद और हथियार
हाल में सांबा सेक्टर में मिली थी सीक्रेट सुरंग

Sep 01, 2020 / 05:59 pm

धीरज शर्मा

Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना को मिली बड़ी कामयाबी

नई दिल्ली। भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir )में लगातार आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर रही है। उनकी नापाक चालों का मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बारामूला के रामपुर सेक्टर में भारतीय जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय सेना ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के मुताबिक बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में एलओसी से सटे एक गांव के पास संदिग्ध लोगों की गतिविधियां देखीं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, इसके तहत आतंकियों के कई ठिकानों का पता लगाया गया। इन ठिकानों से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद के साथ-साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में लगातार सेना सर्च ऑपरेशन के जरिए आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दे रही है। बारामूला के रामपुर सेक्टर से मिले हथियार और गोला-बारूद भी इसी का एक हिस्सा है। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक लोग हथियार और गोला बारूद एलओसी के पास छोड़ जाया करते थे, जिसे ओवरग्राउंड वरकर्स आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आगे पहुंचाते थे।
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

दरअसल इन इलाकों में खराब मौसम के चलते आतंकियों की घुसपैठ को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ था। इसी अलर्ट के चलते आतंकियों के कई ठिकानों का भंडाफोड़ किया गया है।
चिनार कॉर्प्स के जवानों पूरे इलाके में सर्विलांस बढ़ा दिया गया था। रात भर जवान पहरा दे रहे थे और सर्च ऑपरेशन चल रहा था। तलाशी अभियान के तहत बड़ी संख्या में गोला बारूद और हथियार मिले हैं।
आतंकियों ने बडे़ शातिराना तरीके से इन हथियारों को बड़े-बड़े पत्थरों के बीच छिपा कर रखा हुआ था। इन हथियारों को ऐसी जगह छिपाया जाता था जहां से ओवरग्राउंड वर्कर्स इन्हें आतंकी गतिविधियों के लिए आगे पहुंचा सकें।
अनलॉक-4 में इन क्षेत्रों में बढ़ाई गई छूट और यहां लगी पाबंदी, जानें पूरी गाइडलाइन

लेकिन सेना के जवानों की चौकसी के चलते उनकी बड़ी साजिश नाकाम हुई है। आपको बता दें कि हाल में सेना ने एक सीक्रेट सुरंग का भी पता लगाया था। ये सुरंद पाकिस्तान से लेकर सांबा सेक्टर तक बनाई गई थी। इस सुरंग में पाकिस्तान के कराची के लिखे सैंड बैग्स भी बरामद हुए थे। इन रेत से भरे बैग पर पाकिस्तान के शहरों के नाम लिखे थे, इससे जाहिर हो रहा था कि इस सीक्रेट सुरंग का पाकिस्तान से वास्ता है। ये सुरंग शुरू भी पाकिस्तान की सीमा से ही हो रही थी। बीएसएफ के जवानों ने इस सुरंग को कब्जे में ले लिया है और अन्य इलाकों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Miscellenous India / Jammu Kashmir: सेना ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, बारामूला से बरामद किया हथियारों का जखीरा

ट्रेंडिंग वीडियो