scriptपंजाबः IAS बलविंदर धालीवाल ने दिया इस्तीफा, बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे उपचुनाव | Jalandhar IAS Balwinder Dhaliwal resigne fight election against BJP | Patrika News
विविध भारत

पंजाबः IAS बलविंदर धालीवाल ने दिया इस्तीफा, बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे उपचुनाव

Punjab में आईएएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस की टिकट पर लड़ेंगे उपचुनाव
बीजेपी के खिलाफ फगवाड़ा से ठोकेंगे ताल

Sep 23, 2019 / 06:55 pm

धीरज शर्मा

dhaliwal.jpg
नई दिल्ली। एक तरफ पीएम मोदी विदेशों में अपनी लोकप्रियता बढ़ा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार से खफा एक और आईएएस अधिकारी ने इस्तीफा देकर उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। जालंधर में तैनात आईएएस अधिकारी बलिवंदर सिंह धालीवाल ने सोमवार को अपना इस्तीफा पंजाब सरकार को भेज दिया है।
धालीवाल को कांग्रेस ने फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। धालीवाल वर्तमान में जालंधर में डायरेक्टर पंजाब लैंड रिकार्ड्स, सेटलमेंट, कंसॉलिडेशन एंड लैंड एक्वीजीशन के रूप में तैनात हैं।
चक्रवती तूफान हिका मचा सकता है कोहराम, देश के इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट
सिस्टम से नाराज चल रहे पंजाब से IAS अधिकारी ने सरकार के ही खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। धालीवाल पहले तरनतारन, फिरोजपुर व मानसा के डीसी भी रह चुके हैं।
1961 में जन्मे बलविंदर सिंह धालीवाल मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले हैं। वह स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर भी रह चुके हैं।
आपको बता दें कि धालीवाल के इस्तीफे से फगवाड़ा की राजनीति में भूचाल आ गया है। दरअसल धालीवाल पिछले कुछ समय से फगवाड़ा की राजनीति में गुपचुप तरीके से सरगर्म नजर आ रहे थे। कांग्रेस ने इस बार उपचुनाव में पार्टी की ओर से धालीवाल को प्रत्याशी के तौर पर उतारा है।

Hindi News / Miscellenous India / पंजाबः IAS बलविंदर धालीवाल ने दिया इस्तीफा, बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे उपचुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो