शंकराचार्य स्वरूपानन्द पर मुकदमा दायर कर सकता है इस्कॉन
इस्कॉन अब शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का मन बना रहा है
Shankaracharya Swami Swaroopanand
लखनऊ। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती और इस्कॉन के बीच शब्दों की बौछार तेज होती ही जा रही है। इस्कॉन अब शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का मन बना रहा है।
इस्कॉन का कहना है कि स्वरूपानंद झूठे बयान दे रहे हैं। वे इस्कॉन की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गए है। विश्व में इस्कॉन संगठन के प्रति अनुराग रखने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। उल्लेखनीय है कि हाल में शंकराचार्य ने इस्कॉन मंदिरों को पैसा कमाने का अड्डा बताते हुए कहा था कि भारतीयों की गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा हर साल अमरीका चला जा रहा है।
उन्होंने साथ ही कृष्ण भक्ति की आड़ में धर्मांतरण कराए जाने का सनसनीखेज आरोप भी लगाया था। उन्होंने सनातन धर्म के लोगों को इस्कॉन मंदिरों के बजाय भारतीयों द्वारा स्थापित कृष्ण मंदिर में ही पूजा-अर्चना करने की नसीहत भी दी थी।
Hindi News / Miscellenous India / शंकराचार्य स्वरूपानन्द पर मुकदमा दायर कर सकता है इस्कॉन