scriptश्रीलंका-पाकिस्तान के बाद भारत में IS की दस्तक, दक्षिण भारत और बंगाल में सामने आया ट्रेलर | IS enter in india, baner poster saw in bengal and south india | Patrika News
विविध भारत

श्रीलंका-पाकिस्तान के बाद भारत में IS की दस्तक, दक्षिण भारत और बंगाल में सामने आया ट्रेलर

श्रीलंका में फिदायनी हमले कर 300 लोगों को मौत के घाट उतारा
दक्षिण भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में जुटा IS
दक्षिण पूर्वी भारत में भी फैला रहा पैर

Apr 28, 2019 / 03:14 pm

Prashant Jha

IS terrorist

श्रीलंका-पाकिस्तान के बाद भारत में IS की दस्तक, दक्षिण भारत और बंगाल में सामने आया ट्रेलर

नई दिल्ली। श्रीलंका में 300 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) दक्षिण एशिया में अपनी जड़ें मजबूत कर चुका है। बांग्लादेश और मालदीव जैसे देशों में यह संगठन पहले से सक्रिय है। अब इसने भारत में भी दस्तक दे दी है। दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी भारत में इस संगठन का ट्रेलर सामने आया है। कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल समेत कई शहरों में कहर बरपाने की धमकी दी है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में नहीं रुक रही आतंकी घटनाएं, भारत ने नागरिकों से कहा-यात्रा करने से बचें

दक्षिण राज्यों पर मंडरा रहा खतरा

दक्षिणी राज्यों के कई प्रमुख शहरों पर आतंकी हमलों का खतरा मंडरा रहा है। कर्नाटक में IS ने धमकी भरा पत्र भेजकर भारत में एंट्री की सूचना दी है। धमकी भरे पत्र मिलने के बाद कर्नाटक पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। कर्नाटक डीजीपी ने पुलिस को बेहद सतर्क रहने का निर्देश दिया है। दरअसल तमिलनाडु में होसूर से एक बस चालक ने बेंगलूरु पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल कर कहा कि उसके पास कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा और महाराष्ट्र के कई प्रमुख शहरों पर आतंकी हमले हो सकता है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी सूचना को गंभरीता से लेते हुए कर्नाटक में हाई अलर्ट जारी कर दिया । साथ ही दक्षिण भारत के अन्य शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में सेना का जबरदस्त अभियान, IS के 15 आतंकी ढेर

तमिलनाडु में 19 आतंकियों के मौजूद होने की आशंका

बताया जा रहा है कि आईएस आतंकी रेलगाडिय़ों पर आतंकी हमले करने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसी को मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के रामनाथपुरम में कम से कम 19 आतंकवादी मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार कर्नाटक के डीजीपी नीलामणि एन. राजू ने अधिकारियों को ये सूचनाएं गंभीरता से लेने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। हालांकि शनिवार रात मोबाइल के जरिए कर्नाटक के डीजीपी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो पाई।

ये भी पढ़ें: आतंकी मसूद को बचाने वाला चीन इस तरह से उइगर मुस्लमानों पर कर रहा है अत्याचार

पश्चिम बंगाल में भी इस्लामिक स्टेट के पोस्टर

वहीं पश्चिम बंगाल में भी इस संगठन की हलचल तेज होती दिख रही है। प्रतिबंधित संगठन जेएमबी के साथ यह संगठन बंगाल में भी जमीन तैयार कर रहा है। आईएस समर्थित एक टेलिग्राम चैनल ने बांग्ला में ‘जल्द आ रहे हैं’ संदेश के साथ पोस्टर जारी किया है। इंटेलिजेंस एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस तरह के पोस्टर मिले हैं और इसकी जांच की जा रही है। आतंकी संगठन की ओर से रिलीज किए गए पोस्टर में बांग्ला भाषा में लिखा है- शीघ्रे आशछी, इंशाअल्लाह… । यानी ‘जल्द आ रहे हैं, इंशाअल्लाह’ पोस्टर पर अल मुरसालात का लोगो भी लगा है ।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: मारा गया धमाकों का मास्टर माइंड जहरान हाशिम, राष्ट्रपति सिरिसेना ने किया ऐलान

बंगाल पुलिस ने जानकारी से किया इनकार

इधर बंगाल समेत भारत के विभिन्न राज्यों में बांग्लादेश का आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) सक्रिय है और आईएसआईएस संगठन से उसकी सांठगांठ भी है। इसका प्रमाण हाल ही में आतंकी मुसीरुद्दीन उर्फ मूसा से हुआ था। सीआईडी ने विगत वर्ष आईएस व जेएमबी आतंकी मोहम्मद मुसीरुद्दीन उर्फ मूसा को बर्दवान स्टेशन पर एक ट्रेन से पकड़ा था। मूसा लंबे समय से तमिलनाडु में छिपकर आईएस के लिए काम कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसने जेएमबी के आतंकी अमजद शेख से जुड़े होने की पुष्टि की थी। हालांकि कोलकाता पुलिस इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर रही है।कोलकाता के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जावेद शमीम का कहना है कि फिलहाल उनके पास ऐसा कोई इनपुट नहीं है। फिर भी ऐहतियात के तौर पर पुलिस सर्तक है।

ये भी पढ़ें: आतंकियों से ज्यादा खतरनाक सुरक्षाकर्मी, ISIS व तालिबान से अधिक सुरक्षाबलों ने की अफगानी नागरिकों की हत्या

अब भारत पर की नजर

गौरतलब है कि आईएस का गढ़ रहा सीरिया और इराक अब आतंकियों से मुक्त हो चुका है। सीरिया में बड़ी संख्या में आईएस आतंकियों ने अमरीकी सेना के सामने घुटना टेक दिए हैं। लेकिन पश्चिमी एशिया में खुद को खत्म होता देख इन आतंकियों ने अपना ठिकाना दक्षिण एशिया में बदल दिया और 21 अप्रैल को श्रीलंका की धरती को लहूलुहान कर दिया। आईएस की जिम्मेदारी लेने से ऐसा लग रहा है कि पश्चिम एशिया के बाद अब यह संगठन दक्षिण एशिया में भी जड़ें मजबूत करते हुए भारत पर नजर गड़ाए हुए है।

Hindi News / Miscellenous India / श्रीलंका-पाकिस्तान के बाद भारत में IS की दस्तक, दक्षिण भारत और बंगाल में सामने आया ट्रेलर

ट्रेंडिंग वीडियो