IPS परीक्षा के दौरान हुआ था प्यार … जानकारी के मुताबिक, हिमांशु रॉय आईपीएस की परीक्षा देने गए थे। उसी दौरान उनकी मुलाकात भावना नामक एक लड़की से हुआ, जो कि सेंटर पर एग्जामनर थीं। वो उस वक्त आईपीएस का पेपर ले रही थीं। पहली नजर में हिमांशु रॉय उन्हें अपना दिल बैठे थे। इसके बाद दोनों के बीच बात-चीत शुरू हो गई और मुलाकाते बढ़ने लगी। मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती और मामला प्यार में बदल गया। आखिरकार
साल 1992 में हिमांशु रॉय ने भावना से शादी कर ली।
मशहूर लेखक अमीठ त्रिपाठी की बहन हैं भावना हिमांशु रॉय की पत्नी के बारे में तो सभी लोग जानते होंगे। लेकिन, उनकी पत्नी कौन है इसके बारे में शायद कम ही लोग जानते होंगे। जानकारी के मुताबिक, हिमांशु रॉय की बहन कोई और नहीं बल्कि मशहूर लेखक अमीश त्रिपाठी की बहन हैं। यहां आपको बता दें कि नकी पत्नी भावना भी एक आईएएस ऑफिसर थीं। लेकिन, उन्होंने बाद में नौकरी छोड़ दी और समाज सेवा से जुड़ गईं। वे एचआईवी पीड़ितों सहित समाज कल्याण के लिए काम करने लगीं। बता दें कि हिमांशु ने 12वीं के बाद मेडिसिन में ग्रेजुएशन करने की सोची। हालांकि, बाद में सीए की पढ़ाई शुरू कर दी, लेकिन इसे भी छोड़कर 2 साल बाद उन्होंने आईपीएस की परीक्षा दी और पुलिस अफसर बन गए।